Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मेसी ने दिखाया फ्री किक का जादू, बार्सिलोना शीर्ष पर बरकरार

लियोनेल मेसी ने फ्री किक पर गोल करने की अपने कौशल का जबरदस्त नमूना पेश करके दो गोल दागे जिससे बार्सिलोना ने शनिवार को ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप में एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

मेसी ने दिखाया फ्री किक का जादू, बार्सिलोना शीर्ष पर बरकरार
X

La Liga Football Championship:

लियोनेल मेसी ने फ्री किक पर गोल करने की अपने कौशल का जबरदस्त नमूना पेश करके दो गोल दागे जिससे बार्सिलोना ने शनिवार को ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप में एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त दी।

मेसी ने अपने दोनों गोल फ्री किक पर किये और बार्सिलोना को अंकतालिका में शीर्ष पर बनाए रखा। मेसी ने दो गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद भी की।

बार्सिलोना के अब 15 मैचों में 31 अंक हैं। एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के समान 28 अंक हैं। एटलेटिको ने एल्वेस को 3-0 से हराया जबकि सेविला ने वेलेन्सिया से 1-1 से ड्रा खेला।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बदलना होगा 116 साल का इतिहास

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story