वीडियो: ये है धोनी से दोगुना तेज और फुर्तीला विकेटकीपर
विकेट के आगे खड़े बल्लेबाज को तेजी से अपना शिकार बनाता है ये विकेटकीपर

X
haribhoomi.comCreated On: 2 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में हेलीकॉप्टर शॉट और अपनी तेज विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। इसका नमूना हमने हाल ही में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुई वनडे श्रंखला में भी देखा, जब उन्होंने मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर को अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट किया।
Dhoni's a freak - https://t.co/7OoCqNgKDA
— Kishan Jilka (@sachinism_ICF) October 26, 2016
लेकिन शायद बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि आंध्र प्रदेश का एक विकेट कीपर धोनी से लगभगर दोगुनी रफ्तार से विकेट के आगे खड़े बल्लेबाज को अपना शिकार बनाता है। विकेट कीपर केएस भारत। मैच चल रहा था और उसने वैसे ही आउट किया। बिना देखे स्टम्प पर मार दी गेंद। इस विकेटकीपर का यह कारनामा देख क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज हैरानी में पड़ गए।
Thug life😎 "@circleofcricket: Watch Andhra keepe effect an amazing stumping of Punjab's Jiwanjot Singh. pic.twitter.com/6BfjyXN7b2"
— ° (@x_11i) November 21, 2015
वैसे तो दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपर में धोनी के अलावा मार्क बाउचर, मोइन खान, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकार, ब्रैंडन मैककुलम, नयन मोंगिया, जैसे शानदार खिलाड़ी शुमार हैं। यदि ये नया चेहरा भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बनता है तो आगे भी इसके कई कई कारनामे दुनिया के सामने आएंगे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story