आईसीसी अवार्ड्स: विराट को मिला क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान, छाए रहे भारतीय खिलाड़ी
खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां घोषित आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया जबकि वह सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी बने।

खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज यहां घोषित आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया जबकि वह सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी बने। इन पुरस्कारों के लिए 21 सितंबर 2016 से 2017 के अंत तक के प्रदर्शन पर गौर किया गया। कोहली ने इस दौरान टेस्ट मैचों में आठ शतक की मदद से 77.80 के औसत से 2203 रन जुटाए।
उन्होंने वनडे में सात शतक से 82.63 की औसत के साथ 1818 रन बनाए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बटोरे। कोहली की अगुआई में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर भी पहुंचा।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: हार के बाद कोहली का पत्रकारों पर फूटा गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात, देखें VIDEO
आईसीसी द्वारा जारी बयान में कोहली ने कहा, ‘‘आईसीसी का 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीतना और साथ ही आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना काफी मायने रखता है।' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2012 में भी यह जीता था लेकिन पहली बार गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती और यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। यह विश्व क्रिकेट में संभवत: सबसे बड़ा है और दो भारतीयों का लगातार इसे जीतना इसे और अधिक विशेष बनाता है।'
Indian Cricket Captain Virat Kohli named ICC Cricketer of the Year 2017 and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy, also named ICC ODI Player of the Year at the 2017 #ICCAwards. (file pic) pic.twitter.com/vftJdrHfos
— ANI (@ANI) January 18, 2018
यह लगातार दूसरी बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। पिछले साल आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यह सम्मान मिला था। कोहली को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी चुना गया।
स्टीव स्मिथ बने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को 16 मैचों में 78.12 के औसत से आठ शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1875 रन बनाने के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका है जब साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर का पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को नहीं मिला है। क्विंटन डिकाक को 2016 जबकि 2014 और 2015 में एबी डिविलियर्स को यह पुरस्कार मिला।
रोहित शर्मा को भी किया था नामांकित
कोहली को एकदिवसीय क्रिकेटर के पुरस्कार में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और टीम के अपने साथी रोहित शर्मा के साथ नामांकित किया गया था। स्मिथ ने इस बीच 61 टेस्ट में 63.75 की औसत से रन बनाए हैं जो 20 टेस्ट से अधिक खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 947 अंक जुटा लिए हैं जो डान ब्रैडमैन के सर्वकालिक सर्वाधिक 961 अंक से सिर्फ 14 कम हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: जीत के बाद अफ्रीका को लगा झटका, ICC ने ठोका भारी जुर्माना
युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी बनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन
स्मिथ ने इस पुरस्कार की दौड़ में पिछले साल के विजेता अश्विन (25 . 87 के औसत से 111 विकेट), चेतेश्वर पुजारा (1914 रन), कोहली और बेन स्टोक्स (40 की औसत से 1000 रन और 27.68 के औसत से 35 विकेट) को पछाड़ा। अन्य पुरस्कारों में युजवेंद्र चहल के इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल बेंगलुरू में 25 रन देकर छह विकेट चटकाने को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन चुना गया।
अफगानिस्तान के राशिद खान बने सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट क्रिकेटर
टी20 इतिहास में यह किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (जिंबाब्वे के खिलाफ आठ रन पर छह विकेट और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन पर छह विकेट) के बाद तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अफगानिस्तान के राशिद खान को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 2017 में 60 विकेट चटकाए जो एसोसिएट रिकार्ड है। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकार्ड 43 विकेट हासिल किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App