ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज: श्रीकांत बने विजेता

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग मुकाबले में ओलिंपिक चैंपियनशिप विजेता चेन लॉन्ग को हराकर खिताब अपने नाम किया है।
रविवार 25 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले में किदांबी लांग को सीधे गेम्स में 22-20, 21-16 से हराकर चौथा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया।
पिछले रविवार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने के बाद किदांबी ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार सुपर सीरीज का खिताब जीता है।
बैडमिंटन मैच के शुरूआती दौर में दोनों । शुरुआत में लंबी रैली हुई दोनों खिलाड़ियों ने काफी आक्रामकता से बाजी संभाली थी। एक-एक अंक पर दोनों खिलाड़ियों में काफी कड़ा मुकाबला था कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
फाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने लॉन्ग के खिलाफ 10-6 अंकों की बढ़त बना ली थी जिसके बाद लॉन्ग ने लगातार 3 अंक हासिल कर स्कोर को 10-9 तक पहुंचाया।
इंटरवल में श्रीकांत 11-9 पॉइंट्स से लांग से आगे थे। इसके बाद लांग ने बढ़िया वापसी करते हुए 14-12 अंकों की बढ़त बना ली लेकिन श्रीकांत ने भी पारी सम्भालते हुए कुछ शानदार क्रॉस कोर्ट शॉट लगाए।
श्रीकांत ने लॉन्ग के खिलाफ 20-19 अंकों की बढ़त बना ली थी। जिसके बाद लॉन्ग के काफी अच्छा खेला लेकिन श्रीकांत ने दो अंक झटक कर 22-20 अंकों से पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App