भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, मशहूर गायक शान और नर्मदा अष्टक दिखाएंगे परफॉर्मेंस

भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, मशहूर गायक शान और नर्मदा अष्टक दिखाएंगे परफॉर्मेंस
X
khelo india youth games: मध्य प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र गायक शान और नीति मोहन हैं।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी पूरी कर ली गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आज उद्घाटन होगा। शाम 7 बजे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ) उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) भी मौजूद रहेंगे।

मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत...

समारोह में ओडिशा के युवा कल्याण मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग (Natung) शामिल होंगे। टीटी शहर के स्टेडियम के मुख्य मैदान पर करीब 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को दिखाया गया है। इस नर्मदा घाट में खजुराहो मंदिर, भीम-बैतका, श्री महाकाल महलोक, सांची स्तूप, ओरछा का मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर किले का निर्माण किया गया है। मशहूर टीवी स्टार जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) में एंकरिंग करेंगे।


शान और नर्मदा अष्टक परफॉर्मेंस दिखाएंगे...

13 दिनों तक राजधानी समेत मप्र के आठ शहरों में होने वाले इस भव्य Khelo India Youth Games 2023 आयोजन में देशभर के छह हजार युवा खिलाड़ी (youth players) हिस्सा ले रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर शान (Shaan) समारोह में परफॉर्म करेंगे। गायिका नीति मोहन नर्मदा अष्टक (Narmada Ashtak) की प्रस्तुति देंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के उद्घाटन समारोह में लेजर शो भी होगा। आतिशबाजी का रंगारंग प्रदर्शन भोपाल के लोगों को देखने को मिलेगा। वहीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। टीटी नगर स्टेडियम दक्षिण के नगाड़ों और ताल से गूंजेगा। यूथ गेम्स (Youth Games) के आयोजन की जोरदार तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भोपाल और एमपी (Bhopal and MP) में माहौल चंचल हो गया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story