Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 में हुई ऐसी भूल , क्रिकेट एसोसिएशन को मांगनी पड़ी माफी

भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे।

भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 में हुई ऐसी भूल , क्रिकेट एसोसिएशन को मांगनी पड़ी माफी
X

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 7 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 तीसरा निर्णायक मैच खेला गया। भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड टीम आठ ओवरों में छह विकेट पर 61 रन ही बना सकी भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया था। भारत ने इस मैच को जीत कर सीरीज 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत तीसरा मैच तो जीत गया लेकिन एक बडी भूल हो गई।

यह भी पढ़ेंः IND vs SL: दिल्ली में भारी स्मॉग की वजह से भारत-श्रीलंका मैच पर पड़ेगा ये असर

जीत की खुशी में इस भूल की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन बाद में अहसास होने पर इस गलती के लिए माफी मांगी गई है और कहा गया है कि भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाएगा।

केरल क्रिकेट असोसिएशन ने तीसरा मैच खेलने से पहले दोनों देशों के बीच राष्ट्रगान बजाना भूल गया। क्रिकेट असोसिएशन इस गलती को माना है। केसीए के सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने गलती को माना है और कहा कि वह दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाना भूल गए थे।

यह भी पढ़ेंः 15 साल का ये खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया पर छाया, ऐसे झटके एक पारी में 10 विकेट

जयेश जॉर्ज ने यह भी कहा कि अधिकारी और ऑर्गनाइजर्स इतनी जल्दबाजी में थे कि किसी को इसका ध्यान नहीं रहा। देश से हम इसके लिए माफी मांगते हैं। और यह भी कहा कि इस तरह की गलती भविष्य मे दोबारा नही दौहराई जाएगी। केसीए ने पूर्व खिलाड़ियों को भी न्योता दिया था। एस श्रीसंत को भी न्योता दिया था लेकिन वह नहीं आए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story