Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Asia Cup की मेजबानी को लेकर फिर बौखलाया पाक खिलाड़ी, भारत के खिलाफ दे डाला ये बेतुका बयान

Asia Cup 2023 Venue: पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय बोर्ड को लेकर बेतुका बयान दिया है।

ind vs pak Asia Cup Match LIVE update live score ind vs pak ind vs pak score  ind vs pak t20 asia cup liveind vs pak live streamingLatest Cricket News
X

indvspak

एशिया कप 2023 इसी साल पाकिस्तान में होना है और वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। लेकिन, इससे पहले पाकिस्तान और भारत बोर्ड के बीच एक ऐसा विवाद है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आतंकवाद का हवाला देते हुए एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान बोर्ड और पूर्व खिलाड़ी इसे लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इसे लेकर एक बेतुका बयान दिया है।

कामरान अकमल ने दिया बेतुका बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Kamran Akmal ने एक बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम को भी वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाना चाहिए। उन्होंने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि हम वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। हमने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है और एक समय हम तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर भी रहे हैं। बता दें कि जब से BCCI ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया है तब से पाकिस्तानी क्रिकेटर इस तरह के बयान दे रहे हैं।


एशिया कप यूएई में खेला जाएगा

इसी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने भी वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की धमकी दी है। वहीं, नए अध्यक्ष नजम सेठी ने भी भारत में विश्व कप खेलने पर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा। एशिया कप पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में मैच खेल सकती हैं। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी यूएई में खेले जाएंगे। लेकिन, कामरान अकमल के इस बयान ने एक बार फिर तूल पकड़ ली है।

और पढ़ें
Next Story