चैंपियंस लीग का फाइनल देखने आए लोगों में मची भगदड़

चैंपियंस लीग का फाइनल देखने आए लोगों में मची भगदड़
X
शनिवार को इटली के तुरिन शहर में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ हुई।

शनिवार को इटली के तुरिन शहर में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ हुई है। भगदड़ में 1000 लोगों के घायल होने की खबर है।

रियल मैड्रिड और युवेंतस के बीच यह चैंपियंस लीग का फाइनल मैच था। जिसे देखने के लिए आए युवेंतस के समर्थकों के बीच बम की अफवाह फैल गई।

People flee San Carlos Square during a televised viewing of the Champions League Final after false reports of a bomb

उसके बाद मैदान पर ऐसा भगदड़ मचा कि 1000 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात को पियाजा सान कार्लो स्क्वायर में अलार्म बजने के दौरान यह घटना घटी। भगदड़ में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

An injured Juventus fan lies in San Carlo's square at the end of the Champions League final

एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले सीढ़ियों की रेलिंग ढही। जिसे लोगों ने विस्फोट समझा और भागने लगे। घटना शनिवार रात करीब सवा दस बजे की है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

जबकि इस मैच में रियल मैड्रिड ने युवेंतस को 4-1 से मात देकर खिताब जीता।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story