WPL Auction 2023: पाक को पीटने वाली जेमिमा पर हुई पैसों की बरसात, करोड़ों खर्च कर DC ने जोड़ा अपने साथ

WPL Auction 2023: पाक को पीटने वाली जेमिमा पर हुई पैसों की बरसात, करोड़ों खर्च कर DC ने जोड़ा अपने साथ
X
Jemimah Rodrigues Sold to DC : महिला प्रीमियर लीग की नीलामी आज यानी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जा रही है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है।

WPL Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी आज यानी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित की जा रही है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। नीलामी में जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का नाम आया, तो सभी फ्रेंचाइजियों ने बड़ चड़ कर बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 2.20 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। जबकि उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था।

हालिया फॉर्म काफी अच्छी

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी Jemimah Rodrigues विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई अहम मौकों पर अपनी तूफानी पारी से Team India को जीत दिलाई है। उनकी हालिया फॉर्म काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे T20 World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। यही वजह है कि Women's Premier League 2023 की सभी टीमों ने उन पर जमकर बोली लगाई, लेकिन दिल्ली की टीम ने उन्हें 2.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब वह इस टीम के साथ जुड़कर मैदान पर रनों की बरसात करती नजर आएंगी।

जेमिमा को आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद

Jemima Rodrigues टीम इंडिया की काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। जो टी20 फॉर्मेट की माहिर बल्लेबाज मानी जाती हैं। जेमिमा को आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है। वह पहली गेंद से ही बड़ा हिट करना शुरू कर देती हैं। वहीं, उनके टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 76 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 66 पारियों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 1668 रन बनाए हैं। जिसमें वह 10 बार पचास का आंकड़ा छूने में सफल रही हैं। ऐसे में जेमिमा अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर Women's Premier League में काफी प्रभावशाली साबित हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story