ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे बुमराह, BCCI ने आराम देने का फैसला किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा कि उनकी जगह मोहम्मद सिराज लेंगे। 12 जनवरी से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा कि उनकी जगह मोहम्मद सिराज लेंगे। 12 जनवरी से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगा।
वहीं उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज खेलनी है। जो कि 23 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी। इस फैसले पर BCCI के कार्यकारी महासचिव अमिताभ चौधरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुमराह के ऊपर ज्यादा बोझ पड़ रहा है।
इस पर विचार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्हें पर्याप्त आराम करने का फैसला किया गया है। सिराज ने अब तक वनडे में अपना डेब्यू नहीं किया है। आखिरी बार मार्च 2018 में निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
Board of Control for Cricket in India: Jasprit Bumrah has been rested for the upcoming ODI series against Australia and India's Tour of New Zealand; Mohammed Siraj to replace him. pic.twitter.com/f5ltmdCApA
— ANI (@ANI) January 8, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App