किवी बल्लेबाज के खिलाफ जडेजा की गेंद पर दिखा धोनी की स्टंपिंग का जलवा

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वॉर्म-अप मैच में रविंद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और कीवियों को अपनी फिरकी में फसांते हुए 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए कि उनकी गेंदों पर रन निकलना और उनकी फिरकी से किसी भी बल्लेबाज को निकलना आसान नहीं है। खैर, इस वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 189 पर ढेर हो गई। भारत के मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए। भारत ने यह मैच डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से न्यूजीलैंड को 45 रनों से हराया।
न्यूजीलैंड की पारी के समय एक इंट्रेसटिंग घटना देखने को मिली जब 23वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। तभी धोनी और और जडेजा की सूझबूझ ने भारत को कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट दिला दिया। लेकिन धोनी ने जडेजा कि इस गेंद पर जिस तरह से विकेटकीपिंग की वह काबिलेतारीफ है।
जैसे ही जडेजा गेंद करने के लिए दौड़े तभी ग्रैंडहोम पिच से बाहर गेंद को खेलने के लिए निकल गए। इतना देखने के बाद जेडजा ने अपनी गेंद की लंबाई छोटी कर दी और थोड़ा वाइड फेंका फिर क्या था शॉट की तलाश में आगे निकले ग्रैंड होम चूक गए और विकेट के पीछे खड़े धोनी ने पलक झपकते ही बाकी का काम कर दिया।
— Ashok Dinda (@lKR1088) May 28, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App