ISSF World Cup: अखिल शेरॉन ने भारत के लिए जीता चौथा गोल्ड
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है।

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय निशानेबाज अखिल शेरॉन ने शूटिंग में चौथा गोल्ड जीता है।
#ISSFWorldCup: Akhil Sheoran bags fourth Gold for #India
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2018
Read @ANI story | https://t.co/aaMOvtyhwH pic.twitter.com/eyRBXyLXrI
एएनआई के मुताबिक, अखिल ने वर्ल्ड कप के आठवें दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है। वहीं फाइनल में उन्होंने सबसे ज्यादा 455.6 अंक प्राप्त किए हैं।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी बोले, पत्नी के आरोपों की हो जांच
पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग ले रहे अखिल ने ये सफलता हासिल की है। बता दें कि अखिल ने मैक्सिको के ग्वाडलजारा में ये शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Triple Talaq पर बोले ओवैसी- मिस्टर मोदी आंखें खोलो और दिमाग से पर्दे हटाओ
वहीं दूसरी तरफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय महिला निशानबाज मनु भाकेर ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने ये मेडल 10 मीटर पिस्टल के इंडिविजुल और मिक्स्ड टीम इवेंट (ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ) में अपने नाम किए हैं। जबकि रवि कुमार ने कांस्य पदक जीता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App