ISL 2018-19 Delhi Dynamos vs Bengaluru FC: दिल्ली डायनामोज ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु FC को 3-2 से हराया

ISL 2018-19 Delhi Dynamos vs Bengaluru FC:  दिल्ली डायनामोज ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु FC को 3-2 से हराया
X
ISL 2018-19 Delhi Dynamos vs Bengaluru FC: डैनियल लालहल्लीम्पुइया ने तीन मिनट के अंदर दो बार गोल दागकर अपनी पूर्व टीम को हरा दिया। दरअसल दिल्ली डायनामोज एफसी ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हरा दिया।

ISL 2019 Delhi Dynamos vs Bengaluru FC

डैनियल लालहल्लीम्पुइया ने तीन मिनट के अंदर दो बार गोल दागकर अपनी पूर्व टीम को हरा दिया। दरअसल दिल्ली डायनामोज एफसी ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हरा दिया।

नौवें मिनट में उलीस डेविला के गोल ने दिल्ली को बढ़त दिलाई। बोइथांग हाओकिप ने 19वें मिनट में गोल कर बेंगलूरु को बराबरी पर पहुंचा दिया। सुनील छेत्री की 72वें मिनट की गोल अपनी टीम की जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे।

क्योकि दिल्ली डायनामोज के डैनियल लालहल्लुम्पिया ने दो गोल (77वें मिनट, 80वीं मिनट) दागकर बेंगलुरु को हरा दिया। बता दें कि दिल्ली डायनामोज ने घर में टेबल-टॉपर्स बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराया। यह मेजबान टीम के लिए एक अच्छी जीत थी, जो आठवें स्थान पर पहुंच गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story