IRE vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान के खिलाफ आयरलैंड की पारी 161 रनों पर सिमटी, जादरान-मुजीब ने लिए 3-3 विकेट
IRE vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। दावत जादरान और मुजीब उर रहमान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान ने 49.2 ओवरों में आयरलैंड को 161 रन पर ऑलआउट कर दिया।

IRE vs AFG 1st ODI
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। दावत जादरान और मुजीब उर रहमान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान ने 49.2 ओवरों में आयरलैंड को 161 रन पर ऑलआउट कर दिया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 89 रन बनाए।
उन्होंने अपने 89 रन के लिए 150 गेंदों का सामना किया, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसे समझ भरी पारी कहा जा सकता है। अफगानिस्तान की गेंदबाजी शानदार थी। मुजीब और दावत ने आपस में मिलकर छह विकेट लिए, जबकि नबी को छोड़कर अन्य गेंदबाज भी काफी किफायती रहे थे। आयरलैंड वास्तव में शुरुआती झटकों के बाद कभी उबर नहीं पाया।
IPL 2019: एमएस धोनी ने ऋषभ पंत को दिया करारा जवाब, वायरल हुआ VIDEO
Paul Stirling made a hard-fought 89 and George Dockrell an important 37 but three wickets each from Mujeeb Ur Rahman and Dawlat Zadran has helped Afghanistan dismiss Ireland for just 161 in Dehradun.#AFGvIRE LIVE ➡️ https://t.co/Ui4ZPGzsEX pic.twitter.com/YqhAUELOnt
— ICC (@ICC) February 28, 2019
मुजीब ने दूसरे ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और इसके बाद आयरलैंड का एक स्कोर एक समय 6 विकेट पर 69 रन हो गया था। हालांकि जॉर्ज डॉकरेल और स्टर्लिंग ने सातवें विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डॉर्केल के आउट होने के बाद आयरलैंड के अंतिम तीन बल्लेबाज केवल 21 रन ही जोड़ सके।
बता दें कि 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में आयरलैंड को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान 50 ओवरों के प्रारूप में अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेगा। टी20 प्रारूप में बड़े छक्के खाने के बाद आयरलैंड का मनोबल कम होगा और विश्व कप टूर्नामेंट से पहले वह मनोबल बढ़ाने के लिए एकदिवसीय मैचों में वापसी करने के लिए उत्सुक होगा। अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से जीता था।
आयरलैंड के गिरे विकेट
1-1 (विलियम पोर्टरफील्ड, 1.3), 14-2 (एंड्रयू बालबर्नी, 7.5), 14-3 (जेम्स मैककोलम, 7.6), 35-4 (केविन ओ ब्रेन, 16.1), 55-5 (सिमी सिंह, 24.6) , 69-6 (स्टुअर्ट पोयंटर, 30.2), 145-7 (जॉर्ज डॉकरेल, 45.4), 146-8 (बैरी मैकार्थी, 46.4), 146-9 (टिम मुर्टाग, 46.6), 161-10 (पॉल स्टर्लिंग, 49.2)
दोनों टीम इस प्रकार है
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़ग़ान (कप्तान), रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दावत ज़ादरान
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन
विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, सिमी सिंह, जेम्स मैककोलम, जॉर्ज डॉकरेल, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपरk), केविन ओ ब्रायन, टिम मुर्टघ, बॉयफ्रेंड रैंकिन, बैरी मैकार्थी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IRE vs AFG 1st ODI Afghanistan vs Ireland 1st ODI Afghanistan vs Ireland Afghanistan vs Ireland 2019 AFG vs IRE 1st ODI Live Score Afghanistan vs Ireland 1st ODI Live Score afg vs ire odi ire vs afg dream11 william porterfield afg vs ire dream11 team today afghanistan vs ireland playing 11 today rahmat shah afg vs ire odi dream11 team afg vs ire odi dream11 afghanistan vs ireland odi dream 11 afg vs ire odi playing 11 afghanistan last odi match scorecard Afghanistan Ireland Cricket Team R