IPL में पंजाब ने किया रिलीज, अब इस टीम से खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार युवराज सिंह
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया है।

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया है।
अब युवराज सिंह रणजी मैच में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल और टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि युवराज को रणजी ट्रॉफी में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2019: 18 दिसंबर को सजेगी आईपीएल में क्रिकेटरों की मंडी, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
युवी दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार से दिल्ली में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में इस सीजन में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद पंजाब का हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों में भी युवराज खेलते नजर आएंगे। बताते चलें कि युवराज सिंह को पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
पूरे सीजन युवराज का बल्ला खामोश ही रहा। पंजाब के लिए खेलते हुए युवराज ने पिछले सीजन में आठ मैचों में 10.38 के बेहद साधारण औसत से सिर्फ 65 रन बनाए थे। बड़े खिलाड़ियों में युवराज के अलावे पंजाब ने आरोन फिंच और अक्षर पटेल को भी रिलीज कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईपीएल आईपीएल 2019 युवराज सिंह रणजी ट्रॉफी आईपीएल नीलामी 2019 IPL IPL 2019 Yuvraj Singh Ranji Trophy IPL Auction 2019 Team India Punjab Ranji Team Indian Premier League Kings XI Punjab Feroz Shah Kotla Stadium New Delhi Punjab Andhra Pradesh Madhya Pradesh Himachal Pradesh Tamil Nadu IPL latest news in hindi sports news in hindi cricket news in hindi