Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में टीमों के टॉप-5 बड़े स्कोर, विराट की टीम के नाम है सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में टीमों द्वारा एक पारी में बनाए गए टॉप 5 बड़े स्कोर (Top 5 Highest Team Totals in IPL History) के बारे में जानेंगे।

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में टीमों के टॉप-5 बड़े स्कोर, विराट की टीम के नाम है सबसे बड़ा स्कोर
X

IPL 2019

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। अपनी स्थापना के बाद से आईपीएल में अबतक कुल रिकॉर्ड 82 200+ स्कोर बने हैं। ऐसा करने वाली पहली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी। उन्होंने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले आईपीएल मैच में यह कारनामा किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम सबसे अधिक 200+ रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 16 बार 200 से अधिक स्कोर बनाए हैं, जबकि आरसीबी ने 15 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज सिंह का नाम नहीं

इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में टीमों द्वारा एक पारी में बनाए गए टॉप 5 बड़े स्कोर (Top 5 Highest Team Totals in IPL History) के बारे में जानेंगे।

5. 240/5 चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 2008

IPL के उद्घाटन संस्करण के दूसरे मैच में CSK और KXIP का सामना हुआ था। सीएसके ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 240/5 का स्कोर बनाया था। माइकल हसी ने 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें 9 छक्के और 8 चौके शामिल थे। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवरों में 207/4 का ही स्कोर बना सकी थी।

4. 245/6, कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2018

आईपीएल 2018 के 44वें लीग मैच में KKR और KXIP आमने सामने थे। KXIP ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 245/6 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में अश्विन के 45 रनों की मदद से KXIP ने 214/8 का स्कोर बनाया था।

IPL 2019: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में विराट-रोहित का नाम नहीं

3. 246/5, ​​चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010

आईपीएल 2010 में 32वां मैच सीएसके और राजस्थान के बीच खेला गया था। टॉस चेन्नई ने जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 246/5 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर की समाप्ति पर केवल 223/5 रन ही बना सका। सीएसके के खिलाड़ी मुरली विजय को प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उनका आईपीएल 2010 में 127 रन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था।

2. 248/3, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बनाम गुजरात लायंस, 2016

आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच 2016 के आईपीएल के 44वें लीग मैच को केवल एक चीज के लिए याद किया जाएगा, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी। कोहली और डिविलियर्स दोनों ने क्रमश: शतक 109 और 129* बनाए। संयुक्त रूप से दोनों बल्लेबाजों ने 15 चौके (कोहली-5 और डिविलियर्स 10) और 20 छक्के (कोहली- 8 और डीविलियर्स 12) लगाए। 20 ओवर की समाप्ति पर RCB 248/3 का स्कोर बनाने में सफल रही। जवाब में गुजरात लायंस 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

1. 263/5, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा बनाम पुणे वारियर्स द्वारा, 2013

RCB और पुणे वारियर्स के बीच खेले गए IPL 2013 के 31वें लीग मैच को क्रिस गेल बनाम पुणे वारियर्स मैच भी कहा जा सकता है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263/5 रन बनाया था। ज्सिके जवाब में पुणे वारियर्स की टीम 133 रनों पर आउट हो गई थी। RCB की ओर से क्रिस गेल ने 175 रन बनाए, जो आज तक आईपीएल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story