IPL 2019: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों (Top 5 Fastest Fifties In IPL) के बारे में जानेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पहला मैच पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों (Top 5 Fastest Fifties In IPL) के बारे में जानेंगे।
IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज सिंह का नाम नहीं
5. क्रिस गेल- 17 गेंद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, आईपीएल 2013
यकीनन यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। यह आईपीएल में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में 5वें नंबर पर है।
4. सुरेश रैना-16 गेंद, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2014
भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी। सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर है।
3. सुनील नरेन- 15 गेंद, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2017
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने यूसुफ पठान द्वारा बनाए गए उस समय के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सुनील नरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर है।
IPL 2019: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में विराट-रोहित का नाम नहीं
2. यूसुफ पठान- 15 गेंद, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2014
भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने डेल स्टेन के एक ओवर में 26 रन बनाए थे। यूसुफ पठान आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर है।
1. केएल राहुल- 14 गेंद में 51 रन, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल 2018:
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 51 रनों की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए थे। केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Indian Premier League 2019 Top 5 Fastest Fifties In IPL top 5 fastest Fifties in ipl history fastest Fifties in ipl history fastest Fifties in ipl Yusuf Pathan Chris Gayle KL Rahul Sunil Narine Suresh Raina IPL 2019 Time table IPL 2019 Schedule IPL 2019 teams आईपीएल 2019 आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक क्रिस गेल युसूफ पठान केएल राहुल आईपीएल 2019 शेड्यूल