IPL 2019 Tickets Booking : जानिए कैसे बुक करें आईपीएल 2019 मैच की टिकट
IPL 2019 Tickets Booking: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल का बुखार वापस आ गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो सप्ताह के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table Match List) की घोषणा कर दी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप आईपीएल मैचों के टिकट कैसे बुक (IPL 2019 Tickets Booking) कर सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल का बुखार वापस आ गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो सप्ताह के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table Match List) की घोषणा कर दी है। आम चुनावों के कारण पूरे कार्यक्रम को अभी जारी नहीं किया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार आठ टीमें 8 स्थानों पर इस अवधि में 17 मैच खेलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप आईपीएल मैचों के टिकट कैसे बुक (IPL 2019 Tickets Booking) कर सकते हैं।
IPL 2019 के टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें (IPL 2019 Tickets Booking)
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 के टिकट आप BookMyShow, PayTM, EventsNow और Insider.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ये सभी ऑनलाइन वेबसाइट आईपीएल टिकट को बेचने के लिए अधिकृत हैं। टिकट की उपलब्धता भीड़ पर निर्भर करती है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके टिकट बुक करें।टिकट उपलब्धता की जांच करें और इसे समाप्त होने से पहले आप जरुर खरीद लें। दरअसल टिकट सीमित हैं और बहुत से लोग आईपीएल 2019 के मैच स्टेडियम में देखना चाहते हैं।
IPL 2019 के टिकट ऑफलाइन कैसे खरीदें (IPL 2019 Tickets Booking)
जिन शहरों में मैच खेले जाएंगे उनमें कई रिटेल आउटलेट्स में टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। आप यहां से ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। टिकट की अधिक जानकरी आप आईपीएल टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ले सकते हैं। आईपीएल 2019 के टिकट स्टेडियम बॉक्स ऑफिस पर उन सभी स्थानों पर भी उपलब्ध होंगे जहां खेल आयोजित किए जाएंगे। स्टेडियम बॉक्सऑफ़िस का काउंटर मैच से 3-5 दिन पहले खुलेगा।
आईपीएल 2019 की टीम (IPL 2019 Tickets Booking)
आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है-1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 2. मुंबई इंडियंस (MI), 3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), 5. राजस्थान रॉयल्स (RR), 6. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 7. दिल्ली कैपिटल्स (DD) और 8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 ipl 2019 tickets booking ipl 2019 tickets bookmyshow Indian Premier League 2019 IPL 2019 Online Tickets Booking IPL 12 Match Tickets Indian Premier League 2019 Online Tickets IPL 2019 Match Tickets IPL 2019 Online Tickets Booking details IPL Ticket Price list 2019 IPL 2019 Tickets offer IPL 2019 Tickets Price details IPL 2019 Ticket Price BookMyShow PayTM EventsNow Insider.in. IPL 2019 Schedule Time Table Match List IPL 2019 Schedule Time Table IPL 2019 Match List IPL 2019 Date-