Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2019 Team Captains and Owners List: एक क्लिक में जानिए आईपीएल 2019 टीम के कप्तान और मालिकों के बारे में

IPL 2019 Team Captains and Owners List: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मैच से 23 मार्च को आईपीएल 2019 का आगाज होगा। आगे हम आईपीएल टीम, आईपीएल टीम के कप्तान, आईपीएल टीम के मालिकों और आईपीएल चैंपियंस (IPL 2019 Team Captains and Owners List) के बारे में बात करेंगे।

IPL 2019 Team Captains and Owners List: एक क्लिक में जानिए आईपीएल 2019 टीम के कप्तान और मालिकों के बारे में
X

IPL 2019 Team Captains and Owners List

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मैच से 23 मार्च को आईपीएल 2019 का आगाज होगा।

वर्तमान शेड्यूल के अनुसार आठ टीमें 8 स्थानों पर इस अवधि में 17 मैच खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस अवधि के दौरान पांच मैच खेलेंगे जबकि बाकी टीमें चार-चार मैच खेलेगी। आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही हैं। आगे हम आईपीएल टीम, आईपीएल टीम के कप्तान, आईपीएल टीम के मालिकों और आईपीएल चैंपियंस (IPL 2019 Team Captains and Owners List) के बारे में बात करेंगे।

IPL 2019: IPL की टॉप Hot Anchors, जिनकी खूबसूरती देखकर खिलाड़ी खेल भूल जाते हैं, देखें PHOTOS

आईपीएल 2019 की टीम और कप्तान (IPL 2019 Team Captains and Owners List)

आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है

1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)= महेन्द्र सिंह धोनी

2. मुंबई इंडियंस (MI)= रोहित शर्मा

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)= दिनेश कार्तिक

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)= विराट कोहली

5. राजस्थान रॉयल्स (RR)= अजिंक्या रहाणे

6. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)= केन विलियमसन

7. दिल्ली कैपिटल्स (DD)= श्रेयस अय्यर

8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)= रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल के विजेता (IPL 2019 Team Captains and Owners List)

पहला आईपीएल (2008) - राजस्थान रॉयल्स ( RR vs CSK )

दूसरा आईपीएल (2009) - डेक्कन चार्जर्स ( DC vs RCB )

तीसरा आईपीएल (2010) - चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK vs MI )

चौथा आईपीएल (2011) - चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB)

5 वां आईपीएल (2012) - कोलकाता नाइट राइडर्स ( CSK vs KKR )

6 वां आईपीएल (2013) - मुंबई इंडियंस ( CSK vs MI )

7 वां आईपीएल (2014) - कोलकाता नाइट राइडर्स (KXIP vs KKR)

8 वां आईपीएल (2015) - मुंबई इंडियंस (CSK vs MI)

9 वां आईपीएल (2016) - सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB)

10 वां आईपीएल (2017) - मुंबई इंडियंस ( RPS vs MI )

11 वां आईपीएल (2018) - चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story