IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK: ये रहा RCB vs CSK का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड
IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2019) के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल (IPL 2019 Schedule) बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है क्योंकि आगामी आम चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के शेड्यूल और स्क्वॉड के बारे में बात करेंगे (IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK)।

IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2019) के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल (IPL 2019 Schedule) बीसीसीआई ने जारी कर दिया है। पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है क्योंकि आगामी आम चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। अब तक के शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का पहला मैच 23 मार्च 2019 को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 24, 30 और 31 मार्च को दो-दो मैच होंगे। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स इस दौरान पांच मैच खेलेंगे जबकि शेष छह टीमें चार मैच खेलेंगी। इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के शेड्यूल और स्क्वॉड के बारे में बात करेंगे (IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK)।
IPL 2019 Schedule: आईपीएल 2019 के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच
IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK
IPL 2019 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), Royal Challengers Bangalore (RCB)
2016 में फाइनल में पहुंचने के बाद 2017 और 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वे पिछली बार पॉइंट तालिका में 6वें स्थान पर रहे थे। विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में कुछ नई टीम के साथ अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।
IPL 2019 Royal Challengers Bangalore RCB 2019 Schedule
23 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
28 मार्च बनाम मुंबई इंडियंस
31 मार्च बनाम सनराइजर्स हैदराबाद,
2 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स,
5 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2019 RCB 2019 Squad
Squad Strength: 24
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: 9
नीलामी के बाद पर्स में बचे: 1.8 करोड़ रुपए
बल्लेबाज
पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, हिम्मत सिंह,एच कालसेन (विकेटकीपर),शिमरोन हेटमायर,डी पल्लिकल
ऑलराउंडर
मोइन अली, सी डे ग्रैंडहोम, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, डब्ल्यू सुंदर, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह,मिलिंद कुमार, पी बर्मन, अक्षयदीप नाथ
स्पिनर, युजवेन्द्र चहल
तेज गेंदबाज
नाथन कूल्टर-नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी
पुलवामा आतंकी हमला: PCI और RCI के बाद अब KSCA ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
IPL 2019 Chennai Super Kings (CSK), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 2 साल के बैन को पूरा करने के बाद पिछले साल आईपीएल में शानदार वापसी की। उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने अपनी टीम में इस नीलामी में कुछ खास बदलाव नहीं किया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने विजेता संयोजन के साथ इस बार फिर खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।
IPL 2019 Chennai Super Kings CSK 2019 Schedule
23 मार्च बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
26 मार्च बनाम दिल्ली कैपिटल्स
31 मार्च बनाम राजस्थान रॉयल्स
3 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस
IPL 2019 Chennai Super Kings CSK 2019 Squad
Squad strength: 25
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: 2
नीलामी के बाद पर्स में बचे: 3.2 करोड़ रूपए
बल्लेबाज
अंबाती रायडू, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर
रविन्द्र जडेजा, डेविड विली,ड्वेन ब्रावो,शेन वॉटसन, सी बिश्नोई,केदार जाधव
स्पिनर
इमरान ताहिर,मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह
तेज गेंदबाज
लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर,मोनू कुमार, मोहित शर्मा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Schedule IPL 2019 Time Table IPL 2019 Schedule Time Table Squad of RCB vs CSK IPL 2019 RCB vs CSK RCB Squad 2019 CSK Team 2019 CSK Squad 2019 RCB Team 2019 RCB 2019 Schedule CSK 2019 Schedule virat kohli ms dhoni Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore RCB CSK ipl 2019 schedule time table ipl schedule of 2019 ipl schedule ipl 2019 time table vivo ipl 2019 ipl 2019 date ipl 2019 dates 2019 ipl schedule iplt20 ipl 2019 tickets ipl tickets vivo ipl 2019 schedule ipl