IPL 2019 Schedule PDF : आईपीएल 2019 का पूरा शेड्यूल, टाइम-टेबल और मैच टाइमिंग
IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानि आईपीएल 2019 के बाकी मैचों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings) जारी कर दिया है। 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2019 के ग्रुप स्टेज का समापन 5 मई को होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) के बाकी मैचों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings) जारी कर दिया है। 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2019 के ग्रुप स्टेज का समापन 5 मई को होगा। ग्रुप चरण का अंतिम मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इससे पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों का शेड्यूल 5 अप्रैल तक जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक टीम 7 घरेलू मैच खेलेगी, जैसा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से होता आया है।
आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मई को ग्रुप स्टेज का मैच ख़त्म होगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई प्लेऑफ़ के लिए तारीखों और स्थानों की घोषणा कुछ दिनों में कर सकता है। हालांकि भारत में आगामी आम चुनावों के कारण आईपीएल शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।
IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज सिंह का नाम नहीं
टीमों की तैयारियां शुरू, टिकट हुए जारी (IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings)
बता दें कि 2009 और 2014 में आम चुनाव की वजह से आईपीएल को भारत के बाहर ट्रांसफर किया गया था (2009 में दक्षिण अफ्रीका और 2014 में यूएई) लेकिन इस बार पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा। टीमों ने अपने अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं और आगामी सत्र के लिए कमर कस रहे हैं। कुछ बदलाव पहले ही किए जा चुके हैं क्योंकि कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। पहले कुछ हफ्तों के टिकट संबंधित टीमों द्वारा जारी किए गए हैं और इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
IPL 2019: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में विराट-रोहित का नाम नहीं
आईपीएल 2019 की टीम और मैचों का समय (IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings)
आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है-1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 2. मुंबई इंडियंस (MI), 3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), 5. राजस्थान रॉयल्स (RR), 6. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 7. दिल्ली कैपिटल्स (DD) और 8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)। मैचों के समय की बात करे तो दिन में खेले जाने दो मैच में पहला मैच दोपहर 4 बजे से जबकि दूसरा मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा।
आईपीएल 2019 पूरी शेड्यूल टाइम टेबल मैच टाइमिंग (IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 IPL 2019 Schedule IPL 2019 Schedule PDF IPL 2019 Complete Schedule Time Table Match Timings IPL 2019 Complete Schedule IPL 2019 Indian Premier League 2019 IPL 2019 Time Table IPL 2019 Match Timings ipl 2019 schedule pdf hindi ipl 2019 schedule pdf image ipl 2019 schedule pdf player list ipl 2019 schedule pdf hd ipl 2019 schedule pdf new ipl 2019 schedule pdf cricbuzz IPL 2019 Schedule pdf ipl 2019 time table start date ipl 2019 time table start ipl 2019 match schedule start date ip