जानिए कौन हैं RCB के ये दो युवा करोड़पति, अब इतनी मजबूत हुई विराट एंड कंपनी
आईपीएल 2019 (IPL 2019) के लिए 18 दिसंबर (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है। जिसमें 16 साल के लेग स्पिनर प्रयास राय बर्मन (Prayas Ray Barman) और 25 वर्षीय खिलाड़ी अक्षदीप नाथ (Akshdeep Nath) खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

आईपीएल 2019 (IPL 2019) के लिए 18 दिसंबर (मंगलवार) को खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auctions 2019) हुई। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है।
जिसमें 16 साल के लेग स्पिनर प्रयास राय बर्मन (Prayas Ray Barman) और 25 वर्षीय खिलाड़ी अक्षदीप नाथ (Akshdeep Nath) खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। 20 लाख के बेस प्राइस वाले प्रयास राय को आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये जबकि 20 लाख के ही बेस प्राइस वाले अक्षदीप नाथ को 3 करोड़ 60 लाख में खरीदा है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2019: आईपीएल की सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड, एक क्लिक में देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
प्रयास राय बर्मन
प्रार्थनाएं पहली बार लाइटलाइट में तब आए जब उन्होंने इस सत्र के शुरू में विजय हजारे ट्रॉफी में नौ मैचों में बंगाल के लिए 11 विकेट लिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ डेब्यू मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लेकर टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ 4.45 की इकॉनमी से रन दिए हालांकि उन्होंने अभी तक अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत नहीं की है।
अक्षदीप नाथ
उत्तर प्रदेश से आने वाले 25 वर्षीय अक्षदीप नाथ घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 3.6 करोड़ में खरीदे गए अक्षदीप पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे। अक्षदीप आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में भाग ले चुके हैं। वह 2016-17 में गुजरात लायंस की टीम में थे जबकि पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले थे।
हाल ही में आंध्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 79 गेंदों में 119 रन बनाए जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे। रणजी ट्रॉफी 2018-19 में भी उन्होंने छह मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाए थे।
आरसीबी (RCB) की टीम इस प्रकार है
पार्थिव पटेल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, नाथन कुल्टर नाइल, पवन नेगी, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी।
इस नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
अक्षदीप नाथ (3.6 करोड़), प्रयास राय बर्मन (1 करोड़ 50 लाख), शिमरोन हेटमायर (4.2 करोड़), शिवम दूबे (5 करोड़), देवदत्त पडीकल (20 लाख), हेनरिक क्लाशेन (50 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख), हिम्मत सिंह (65 लाख), प्रयास हिम्मत सिंह (65 लाख)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईपीएल 2019 आईपीएल नीलामी 2019 आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अक्षदीप नाथ प्रयास राय बर्मन IPL 2019 IPL Auctions 2019 Prayas Ray Barman RCB Royal Challengers Bangalore Akshdeep Nath AB de Villiers Virat Kohli IPL RCB IPL RCB Team 2019 IPL RCB Team 2019 Players List IPL RCB Squad RCB Team 2019 Players List RCB Team Players List RCB Team 2019 Players List RC