Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2019: विवादित ''रन आउट'' के बाद आलोचकों और क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर अश्विन, पत्नी ने दी ये प्रतिक्रिया

IPL 2019 KXIP vs RR: किंग्स इलेवन पंजाब ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2019 सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के द्वारा बटलर को विवादित ढंग से ‘मांकड़िंग’ (Mankading) के जरिए ''रन आउट'' करने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। इसी बीच अश्विन की पत्नी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

IPL 2019: विवादित रन आउट के बाद आलोचकों और क्रिकेट दिग्गजों के निशाने पर अश्विन, पत्नी ने दी ये प्रतिक्रिया
X

IPL 2019 KXIP vs RR

किंग्स इलेवन पंजाब ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2019 सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। एक समय मैच पंजाब के हाथ से निकलता जा रहा था। लेकिन उनके कप्तान रविचंद्रन अश्विन की एक शानदार चाल ने उन्हें मैच में वापस ला दिया। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे। हालांकि मैच के 13वें ओवर में आर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को विवादित ढंग से ‘मांकड़िंग’ (Mankading) के जरिए 'रन आउट' कर दिया। जिसके बाद अश्विन की काफी आलोचना हो रही है।

IPL 2019: बटलर को बेईमानी से आउट करने पर अश्विन ने कहा- कुछ भी गलत नहीं किया, रहाणे ने दिया ये जवाब, देखें VIDEO

अश्विन की पत्नी ने क्या कहा

बटलर को विवादित ढंग से आउट करने के बाद अश्विन सोशल मीडिया पर आलोचकों और क्रिकेट के दिग्गजों के निशाने पर रहे। हालांकि मैच के दौरान एक व्यक्ति ऐसा भी था जो खुशी से फूले नहीं समा रही थी।

दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन थी। उसने सीधे तौर पर अश्विन की हरकतों की सराहना नहीं की, लेकिन अपने ट्वीट के माध्यम से ये बता कि वह इस विवाद के बारे में क्या सोचती है। प्रीति अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अच्छी तरह से किया किंग्स इलेवन पंजाब।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story