IPL 2019: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, टीम के सबसे अहम खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध
आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल टीम के सबसे अहम खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध लग रहा है।

आईसीसी विश्व कप 2019 शुरू होने में ठीक छह महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में टीमें खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके वर्कलोड का खासा ध्यान रख रही है।प्रमुख्य भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल से आराम देने के लिए चर्चाएं चल रही है, विशेष रूप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर।
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान प्रमुख तेज गेंदबाजों को आराम देने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन उनके उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इसपर आपत्ति जताई थी।
VIDEO: मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से भिड़े, बाहर उनकी पत्नी के साथ मस्ती करते नजर आए ऋषभ पंत
अब ऐसा लग रहा है कि कप्तान कोहली की मांग पर बीसीसीआई फ्रेंचाइजी से बात करने पर विचार करने के लिए तैयार है, जिसका मतलब है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल सकते हैं।
खबरों के मुताबिक पीटीआई के साथ बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड आईपीएल टीम से बात करेगी कि जसप्रीत बुमराह को सिर्फ अहम मैचों में ही खिलाया जाए। क्योकि विश्व कप पहली प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित करना है कि उनके सभी मुख्य खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले फिट रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App