IPL 2019 DC vs CSK: टॉस के साथ ही बन गया इतिहास, आईपीएल इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
IPL 2019 DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग यानि (Indian Premier League 2019) आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पांचवां मुकाबला नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि टॉस के साथ ही इस मैच में एक इतिहास बन गया।

इंडियन प्रीमियर लीग यानि (Indian Premier League 2019) आईपीएल 2019 (IPL 2019) का पांचवां मुकाबला नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। ट्रेंट बोल्ट की जगह अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया गया है।टॉस के साथ ही इस मैच में एक इतिहास बन गया। दरअसल इस मैच में दोनों टीमों को ओर से 6 विदेशी खिलाड़ी जी खेल रहे हैं।
The @DelhiCapitals win the toss and elect to bat first against @ChennaiIPL at the Kotla.#VIVOIPL #DCvCSK pic.twitter.com/P3qnUbgEbQ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2019
यह तीसरा मौका है जब किसी आईपीएल मैच के दौरान सिर्फ 6 विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया हो। बता दें कि किसी भी टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने की अनुमति होती है। दिल्ली की तरफ से कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल और कगिसो रबाडा खेल रहे हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो औऱ इमरान ताहिर खेल रहे हैं।
यह सिर्फ तीसरा मौका
बता दें कि इससे पहले दो बार ऐसा हो चुका है जब किसी आईपीएल मैच के दौरान सिर्फ 6 विदेशी खिलाड़ियों ने भाग लिया हो। इससे पहले 2017 में दिल्ली और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें दोनों टीमों की तरफ से तीन-तीन विदेशी खिलाड़ी खेले थे। 2011 में चेन्नई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में भी 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें चेन्नई की ओर से चार और केकेआर की ओर से दो खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
एक आईपीएल मैच में केवल छह विदेशी खिलाड़ी हैं:
सीएसके (4) बनाम केकेआर (2), चेन्नई, 2011
दिल्ली (3) बनाम आरसीबी (3), दिल्ली, 2017
दिल्ली (3) बनाम सीएसके (3), दिल्ली, 2019
दोनों टीम इस प्रकार है (DC vs CSK squad)
दिल्ली कैपिटल्स (DC): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Indian Premier League 2019 Chennai Super Kings Csk Dc Dc vs Csk Dc vs Csk 2019 Playing 11 Delhi Capitals Delhi Capitals Vs Chennai Super Kings Feroz Shah Kotla Indian Premier League Ipl 12 Ipl 2019 Csk Ipl 2019 Dc Ipl 2019 Dc Vs Csk Live Colin Ingram Keemo Paul Kagiso Rabada Shane Watson Dwayne Bravo Imran Tahir DC vs CSK Playing 11 IPL 2019 Live Streaming chennai vs delhi 2019 live telecast channel list DC vs CSK live streaming DC vs CSK time DC vs CSK when where to watch