IPL 2019: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, CSK के खिलाफ मैच खेलने के 12 घंटे के भीतर श्रीलंका के मैदान में उतरे लसिथ मलिंगा

IPL 2019: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, CSK के खिलाफ मैच खेलने के 12 घंटे के भीतर श्रीलंका के मैदान में उतरे लसिथ मलिंगा
X
IPL 2019: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के सत्र में उपलब्धता के संबंध में बहुत कुछ हुआ है। सबसे पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अनिवार्य कर दिया था। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में वह खेले।

IPL 2019

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के सत्र में उपलब्धता के संबंध में बहुत कुछ हुआ है। सबसे पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अनिवार्य कर दिया था।

हालांकि क्रिकेटर को बुधवार को रवाना होना था और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच में उनकी भागीदारी पर संदेह था। लेकिन लसिथ मलिंगा ने अपने फ्रैंचाइज़ी के लिए बेहद समर्पण दिखाया, और फिर अपनी टीम गाले के लिए खेलने के लिए श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले वह मैच खेले।

IPL 2019 CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ जब 'स्पाइडरमैन' बन गए कीरोन पोलार्ड, सुरेश रैना का पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO

इंटरप्रोविंसियल वनडे टूर्नामेंट गाले और कैंडी के बीच मैच से शुरू हो रहा है और लसिथ मलिंगा गाले टीम के कप्तान हैं। वह आईपीएल मैच के तुरंत बाद अपने देश के लिए रवाना हो गए और वर्तमान में कैंडी में पल्लेकेले स्टेडियम में घरेलू मैच खेल रहे हैं।

12 घंटे के भीतर श्रीलंका के मैदान में उतरे लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा ने जब CSK के खिलाफ मैच में दूसरी पारी का 18वां ओवर डाला तब घड़ी में मध्य रात्रि के 12 बज रहे थे। मैच के बाद उन्होंने मुंबई से कोलंबो के लिए उड़ान भरी और यात्रा का समय लगभग 150 मिनट है और वहां से कैंडी पहुंचने में 1 घंटे का समय लगता है। इसका मतलब है कि श्रीलंका के कप्तान सुबह 4 बजे तक अपने देश पहुंच चुके होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story