IPL 2019 CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ जब ''स्पाइडरमैन'' बन गए कीरोन पोलार्ड, सुरेश रैना का पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO

IPL 2019 CSK vs MI
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुरेश रैना का एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ा। इसे आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक माना जा रहा है। चेन्नई की पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर यह घटना हुई जब जेसन बेहरेनडॉर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे थे।
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने उसे शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी और बाएं हाथ के बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए मजबूर किया। रैना ने स्वीपर कवर के ऊपर से शॉट मारा जहां पोलार्ड को कुछ देर पहले ही तैनात किया गया था। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के ऊपर से जा रही थी लेकिन पोलार्ड ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लपक लिया। रैना ने पहले ही इस ओवर में दो चौके लगाए थे और अच्छी लय में नजर आ रहे थे। आखिर में सुरेश रैना 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए।
=M15: MI vs CSK – Suresh Raina Wicket https://t.co/UTv47peuPv
— Ankush Das (@AnkushD86744515) April 3, 2019
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने अंतिम दो ओवरों में 45 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के स्कोर को 170 रनों तक पहुंचाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और उसे 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 59 रन बनाए। जबकि पोलार्ड ने 7 गेंदों में 17 और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 25 रन बनाए। चेन्नई की ओर से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App