IPL 2019: क्रिकेट के सितारे आईपीएल के लिए तैयार, लेकिन जेहन में ‘विश्व कप की तैयारी''
IPL 2019: जसप्रीत बुमराह के यार्कर के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति, कुलदीप यादव की गुगली गेंदों से निपटने के लिए विराट कोहली की योजना और स्टीव स्मिथ की अपना फुटवर्क दिखाने की बेताबी तथा इससे भी कुछ ज्यादा 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग में देखने को मिलेगा।

जसप्रीत बुमराह के यार्कर के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति, कुलदीप यादव की गुगली गेंदों से निपटने के लिए विराट कोहली की योजना और स्टीव स्मिथ की अपना फुटवर्क दिखाने की बेताबी तथा इससे भी कुछ ज्यादा 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2019) में देखने को मिलेगा। इस सालाना क्रिकेट लीग में हर चरण की तरह कुछ नये नायक देखने को मिलेंगे जिन पर भारतीय क्रिकेट आलोचक दो महीने तक चर्चा करेंगे। लेकिन लीग का चरण कुछ विशेष रहेगा क्योंकि 12 मई को होने वाले फाइनल के ढाई हफ्ते बाद वनडे विश्व कप शुरू हो जायेगा। 2011 और 2015 विश्व कप का आयोजन आईपीएल से पहले किया गया था और यह पहली बार है जब यह महासमर आईपीएल के बाद खेला जा रहा है।
IPL 2019 Schedule Download : एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें आईपीएल 2019 का शेड्यूल
विराट कोहली की नजर विश्व कप टीम पर
कप्तान विराट कोहली विश्व कप टीम के सभी दावेदारों के लिए कार्यभार प्रबंधन की बात पर जोर दे रहे हैं जिससे यह आईपीएल दिलचस्प हो जायेगा। एक तरफ खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंइचाजी टीमों की उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत होगी जो उन्हें लाखों रूपये का भुगतान कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर देश के प्रति प्रतिबद्धता होगी जिसमें ‘भारतीय टीम' से ट्राफी से कम की उम्मीद नहीं है।
आईपीएल का 12वां चरण
यह 12वां चरण होगा और सभी खिलाड़ियों के लिये इसकी अहमियत अलग अलग रही है। धोनी के लिये चेन्नई सुपर किंग्स परिवार की तरह है। उन्होंने आईपीएल में एक अलग तरह की विरासत तैयार की है जिसमें उनकी टीम ने तीन खिताब हासिल किये हैं और अब टीम इसका बचाव करेगी। विराट कोहली को बल्लेबाज के तौर पर कुछ साबित नहीं करना है लेकिन आठ वर्षों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की कप्तानी करना और टीम को एक भी खिताब नहीं दिलवा पाना, उन्हें कांटे की तरह चुभता होगा। केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कोहली की आईपीएल कप्तानी पर की गयी टिप्पणी पर भी सभी का ध्यान गया होगा। कोहली भी इसे बदलना चाहेंगे, भले ही उनके दिमाग में 90 प्रतिशत चीजें विश्व कप के बारे में चल रही होंगी।
रोहित शर्मा की टीम
रोहित शर्मा उस फ्रेंचाइजी टीम की अगुवाई करते हैं जिसकी आठ टीमों में सबसे ज्यादा मांग है जिससे टीम के मालिकों की उम्मीद उसके फाइनल में पहुंचने या फिर ट्राफी जीतने की होगी। मुंबई इंडियंस तीन आईपीएल खिताब जीत चुके हैं लेकिन उन पर चौथे खिताब का दबाव होगा, साथ ही उन्हें हार्दिंक पंड्या और जसप्रीत बुमराह के कार्यभार पर भी निगाह लगानी होगी। स्टीव स्मिथ भी प्रतिबंध के बाद वापसी को तैयार हैं और उनके साथ बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी मौजूद होंगे जिससे राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ में जगह बनाने की गंभीर दावेदारों में शुमार होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Indian Premier League 2019 Jasprit Bumrah Mahendra Singh Dhoni Kuldeep Yadav Virat Kohli Steve Smith World Cup 2019 World Cup 2019 Schedule Team India ipl 2019 schedule teams players list ipl 2019 schedule ipl 2019 schedule tickets ipl 2019 schedule tv channel ipl time table 2019 ipl 2019 schedule updates ipl 2019 time table venue ipl 2019 time table ipl 2019 schedule time table video ipl 2019 match schedule time table venue आईपीएल 2019 आईपीएल 2019 शे�