IPL 2019 Broadcast Channel in India: जानिए कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2019 मैच LIVE
IPL 2019 Broadcast Channel in India: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे आईपीएल 2019 के मैचों को आप मोबाइल और टीवी पर लाइव (IPL 2019 Broadcast Channel in India) कैसे देख सकते हैं।

IPL 2019 Broadcast Channel in India
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2019 (IPL 2019) सीजन के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल (IPL 2019 Schedule Time Table) का ऐलान हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 23 मार्च को आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार आठ टीमें 8 स्थानों पर इस अवधि में 17 मैच खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस अवधि के दौरान पांच मैच खेलेंगे जबकि बाकी टीमें चार-चार मैच खेलेगी। आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे आईपीएल 2019 के मैचों को आप मोबाइल और टीवी पर लाइव (IPL 2019 Broadcast Channel in India) कैसे देख सकते हैं।
आईपीएल 2019 ब्रॉडकास्ट चैनल (IPL 2019 Broadcast Channel in India)
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 यानि आईपीएल के मैचों को भारत और उसके उपमहाद्वीय (श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, और नेपाल) देशों में सभी मैचों को हॉटस्टार डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (वेबसाइट, ऐप) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जबकि आईपीएल 2019 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स पर की जाएगी। बता दें कि स्टार इंडिया ने पांच साल (2018-2022) की अवधि के लिए 16,347.50 करोड़ में आईपीएल मीडिया राइट्स खरीदे हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में IPL 2019 के मैच स्टार इंडिया नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा जो छह भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, और कन्नड़ में प्रसारित होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कुछ क्रिकेट मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) प्रति सप्ताह एक आईपीएल 2019 मैच को एक घंटे की देरी से प्रसारित करेगा।
आईपीएल 2019 के मैच इन चैनलों पर होंगे लाइव (IPL 2019 Broadcast Channel in India)
Star Sports– Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports Select 1 SD, Star Sports Select 1 HD (English), Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD (Hindi), Star Sports 1 Tamil (Tamil), Suvarna Plus (Kannada), Jalsha Movies (Bengali), Maa Movies (Telegu)
आईपीएल 2019 की टीम (IPL 2019 Broadcast Channel in India)
आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है-1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 2. मुंबई इंडियंस (MI), 3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), 5. राजस्थान रॉयल्स (RR), 6. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 7. दिल्ली कैपिटल्स (DD) और 8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Broadcast Channel in India ipl telecast channel list 2019 ipl 2019 live telecast channel list ipl 2019 live channel ipl 2019 live telecast channel list in india ipl 2019 broadcast rights ipl telecast channel list 2019 in india ipl 2019 broadcast channel IPL 2019 Live Streaming IPL 2019 TV Channel IPL 2019 Live TV Channels Telecast List Star India Star Sports Hotstar IPL 2019 ipl 2019 tickets booking Indian Premier League 2019 IPL 2019 Online Tickets Booking IPL 12 Match Tickets In