IPL 2019 All Team Squad: इन आठ टीमों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, ये है सभी टीमों का पूरा स्क्वाड
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानि आईपीएल सीजन 2019 (IPL 2019) की तैयारी चल रही है और सभी टीमों के लिए स्क्वॉड को पूरा करने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर अब समाप्त हो गई है। हाल ही में खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हुई। इस नीलामी में आईपीएल टीमों ने 60 खिलाड़ियों के लिए 106.80 करोड़ रुपये खर्च किए। आईपीएल 2019 में सभी 8 टीमों की प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2019 All Team Squad) इस प्रकार है।

IPL 2019 All Team Squad:
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानि आईपीएल सीजन 2019 (IPL 2019) की तैयारी चल रही है और सभी टीमों के लिए स्क्वॉड को पूरा करने की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर अब समाप्त हो गई है। हाल ही में खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हुई। इस नीलामी (IPL Auction 2019)में आईपीएल टीमों ने 60 खिलाड़ियों के लिए 106.80 करोड़ रुपये खर्च किए। आईपीएल 2019 (IPL 2019) में आठ टीमें खेलेगी जिसमें राजस्थान रॉयल्स,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें शामिल है। आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती क्रमश: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा 8.4 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद संयुक्त रूप से सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। जबकि 20 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरेन 7.20 करोड़ के साथसबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। आईपीएल 2019 एक बार फिर भारत से बाहर हो सकता है। आम चुनावों के कारण 2009 और 2014 में आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। इस बार भी ऐसी खबरें हैं कि आम चुनाव और 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप कार्यक्रम के कारण आईपीएल 30 मई से दुबई में आयोजित किया जा सकता है।
IPL 2019 Match Schedule : जानें कब कहां और किसके बीच खेला जाएगा आईपीएल 2019 का मैच
आईपीएल 2019 में सभी 8 टीमों की प्लेयर्स लिस्ट (IPL 2019 All Team Squad) इस प्रकार है।
1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, दीपक चाहर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, फाफ डू प्लेसिस, एम विजय, रवींद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सेंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी नगिडी , इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, एन जगदीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई
नीलामी में ख़रीदे गए: मोहित शर्मा (5 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (20 लाख रुपये)
2 दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने, ट्रेंट बोल्ट
नीलामी में ख़रीदे गए: हनुमा विहारी (2 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (5 करोड़ रुपये), इशांत शर्मा (1.10 करोड़ रुपये), अंकुश बैंस (20 लाख रुपये), नाथू सिंह (20 लाख रुपये), कॉलिन इनग्राम (6.40 करोड़ रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (2 करोड़ रुपये), केमो पॉल (50 लाख रुपये), जलज सक्सेना (20 लाख रुपये), बंडारू अयप्पा (20 लाख रुपये)
बदले गए खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, शाहबाज नदीम की जगह सनराइजर्स हैदराबाद से शिखर धवन को बदला गया
3 किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर और रविचंद्रन अश्विन
नीलामी में ख़रीदे गए: मोइजेक हेनरिक्स (1 करोड़ रुपये), निकोलस पूरन (4.2 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8.4 करोड़ रुपये), सैम कुरेन (7.2 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (4.2 करोड़ रुपये), सरफराज खान (25 लाख रुपये), हार्डस विलोजेन (75 लाख रु), अर्शदीप सिंह (20 लाख रु), दर्शन नालकंडे (30 लाख रु), प्रभसीमरन सिंह (4.8 करोड़ रु), अग्निवेश अयाची (20 लाख रु), हरप्रीत बराड़ (20 लाख रु), मुरुगन अश्विन (20 लाख रु)
4 कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शुभमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रिसिध कृष्णा, शिवम मावी, नितीश राणा, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी
नीलामी में ख़रीदे गए: कार्लोस ब्रैथवेट (5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (1.60 करोड़ रुपये), एनरिक नार्जे (20 लाख रुपये), निखिल नाइक (20 लाख रुपये), हैरी गुरनी (75 लाख रुपये), यारा पृथ्वीराज (20 लाख रुपये), जो डेनली (1 करोड़ रु), श्रीकांत मुंडे (20 लाख रु)
5 मुंबई इंडियन्स (MI)
रिटेन किए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुनाल पांड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडे, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, सिद्धार्थ लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग। , मिशेल मैकक्लेनाघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ
नीलामी में ख़रीदे गए: लसिथ मलिंगा (2 करोड़ रुपये), अनमोलप्रीत सिंह (80 लाख रुपये), बरिंदर शरण (3.40 करोड़ रुपये), पंकज जायसवाल (20 लाख रुपये), रसिख सलाम (20 लाख रुपये), युवराज सिंह (1 करोड़ रुपये)
बदले गए खिलाड़ी: आरसीबी से क्विंटन डी कॉक (2.8 करोड़ रुपये में)
6 राजस्थान रॉयल्स
रिटेन किए गए खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिड़ला, एस। मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन जोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमर
नीलामी में ख़रीदे गए: जयदेव उनादकट (8.4 करोड़ रुपये), वरुण आरोन (2.4 करोड़ रुपये), ओशेन थॉमस (1.1 करोड़ रुपये), शशांक सिंह (30 लाख रुपये), लियाम लिवस्टीन (50 लाख रुपये), शुभम राजाने (20 लाख रुपये)। मनन वोहरा (20 लाख रुपये), एश्टन टर्नर (50 लाख रुपये), रियान पराग (20 लाख रुपये)
7 रॉयल चैलेंजर बंगलौर (आरबीसी)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कुल्टर-नाइल, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, कोलिन डी ग्रैंडहोम
नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ी: शिमोन हेटमेयर (4.2 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (20 लाख), शिवम दूबे (5 करोड़), हेनरिक क्लासेन (50 लाख), गुरकीरत सिंह (50 लाख), हिम्मत सिंह (65 लाख रुपये), प्रार्थना रे बर्मन (1.5 करोड़)
बदले गए खिलाड़ी: मार्कस स्टोइनिस की जगह मनदीप सिंह
8 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
रिटेन किए गए खिलाड़ी: बेसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन
नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ी: जॉनी बेयरस्टो (2.20 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (1.2 करोड़ रुपये), मार्टिन गप्टिल (1 करोड़ रुपये)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- आईपीएल आईपीएल 2019 आईपीएल 2019 टीम आईपीएल 2019 प्लेयर्स लिस्ट IPL 2019 All Team Squad IPL IPL 2019 IPL 2019 Teams IPL 2019 Players List IPL 2019 All Teams Rajasthan Royals Royal Challengers Bangalore Mumbai Indians Chennai Super Kings Kings XI Punjab Delhi Capitals Sunrisers Hyderabad Kolkata Knight Riders KKR CSK MI DC SRH KXIP RCB RR