IPL 2018: इस खिलाड़ी के घर कोहली एंड कंपनी ने जमीन पर बैठकर उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ, देखें VIDEO
सोमवार को आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। मैच से पहले विराट कोहली अपनी टीम के साथ हैदराबाद की फेमस बिरयानी पार्टी करते दिखे।

सोमवार को आईपीएल सीजन 11 का 39वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। मैच से पहले विराट कोहली अपनी टीम के साथ हैदराबाद की फेमस बिरयानी पार्टी करते दिखे।
दरअसल प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बादर रविवार को आरसीबी टीम के खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे थे। यहां पर सभी ने डिनर किया और खूब बिरयानी खाई।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: मैच से पहले दुपट्टे से मुंह ढंककर चोरी छिपे मंदिर पहुंची प्रिटी जिंटा, VIDEO हुआ वायरल
तस्वीरों में विराट कोहली के अलावे पार्थिव पटेल, यजुवेंद्र चहल और मंदीप सिंह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों के साथ जमीन पर बिछे गद्दे पर बैठकर गप-शप के बीच पार्टी का मजा ले रहे हैं।
@imVkohli & Team #RCB having dinner at M. siraj's house last night ❤😍#ViratKohli pic.twitter.com/cIijcpg64b
— Virushka Updates (@VirushkaUpdate_) May 7, 2018
मोहम्मद सिराज के घर लगभग खिलाड़ियों ने दो घंटे बिताए और वहां पर गोश्त, कोरमा, डबल मीठा, बिरयानी और कई दूसरे हैदराबादी आइटम का मजा लिया। बता दें कि इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
अब तक उसने 9 मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 6ठे नंबर पर है। अब उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आगे के सभी मैच जीतने होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App