IPL2018: लोगों ने कहा राशिद खान को मिले भारत की नागरिकता, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया ये जवाब
भारत के लोग राशिद खान को तो इतने पसंद करने लगे हैं कि उन्होंने पीएम नरेंद मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से राशिद को भारत की नागरिकता देने की भी मांग की है। जिसपर सुषमा स्वराज ने जवाब दिया है।

शुक्रवार को आईपीएल सीजन 11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने कोलकातान नाइट राइडर्स के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने जहां बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 10 गेंदों में 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
फिर इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। राशिद यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने फील्डिंग में आखिरी ओवर में दो शानदार कैच पकड़ने के बाद एक रन आउट भी किया।
अफगानिस्तान के इस स्पिनर को भारत में भी काफी प्यार मिल रहा है, उन्होंने अपनी घूमती गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी अपनी धुन पर नाचने पर मजबूर कर दिया है। भारत के लोग राशिद खान को तो इतने पसंद करने लगे हैं कि उन्होंने पीएम नरेंद मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से राशिद को भारत की नागरिकता देने की भी मांग की है।
सुषमा स्वराज का जवाब
ट्विटर पर फैन्स के राशिद को भारतीय नागरिकता देने की मांग पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मजाकिया अंदाज़ में ट्विट किया है। सुषमा स्वराज ने ट्विट करते हुए लिखा- मैनें सभी ट्विट देखे नागरिकता को लेकर जो अब भारत सरकार गृह मंत्रायल द्वारा देखी जा रही है।
यहाँ पर पढ़िए फैन्स ने सुषमा स्वराज से कैसे की अपील :
@SushmaSwaraj madam .. Rashid Khan Ko indian citizenship de do please #KKRvsSRH
— Hemant S Pant (@BeingHinDuzZ2) May 25, 2018
Dear @narendramodi and @SushmaSwaraj, can we give Rashid Khan an Indian Citizenship??? #KKRvsSRH
— Shareq Inamdar (@itssrq) May 25, 2018
Ma'am @SushmaSwaraj, what we need to do to get Indian citizenship for Rashid Khan.#KKRvSRH
— Abhay (@im_abhay_singh) May 25, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App