IPL 2018: रैना की बेटी की बर्थडे पार्टी में धोनी-ब्रावो ने गाया गाना, रैना की मां से मिलते ही धोनी ने किया ऐसा, देखें VIDEO
मंगलवार (15 मई) को सीएसके के प्लेयर सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया का जन्मदिन दिन था, टीम के सभी खिलाड़ियों ने रैना की बेटी के बर्थडे पार्टी में जमकर धमाल मचाया।

आईपीएल सीजन 11 अब अपने समाप्ति की ओर बढ़ चला है, सभी टीमों में प्लेऑफ की जंग तेज हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। मंगलवार (15 मई) को सीएसके के प्लेयर सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया का जन्मदिन दिन था।
इस मौके पर टीम के सभी खिलाड़ियों ने रैना की बेटी के बर्थडे पार्टी में जमकर धमाल मचाया। बता दें कि 15 मई 2016 को नीदरलैंड्स में रैना की बेटी ग्रेसिया का जन्म हुआ था। इस पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी, उनकी बेटी जीवा, ड्वेव ब्रावो, हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा और उसकी बेटी ने भी शिरकत की।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: कुलदीप की फिरकी में उलझी राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on
सीएसके ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इस बर्थडे पार्टी का एक विडियो पोस्ट गया है। इस वीडियो में धोनी की बेटी जीवा और रैना की बेटी ग्रासिया जमकर मस्ती करती नजर आई वहीं ब्रावो ने इस मौके पर चैम्पियन गाना भी गाया।
केक काटते वक्त रैना की बेटी ग्रासिया अपनी दादी की गोद में नजर आई जबकि उसके ठीक बगल में ही रैना की पत्नी प्रियंका भी थी। सुरेश रैना ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ग्रेसिया दो साल की हो गई, लेकिन अभी से 20 साल की लड़की की तरह एक्टिंग करने लगी है।
She is already acting like 20! 😃#GraciaTurns2 #AlmostTwo pic.twitter.com/iNnSGAq8FB
— Suresh Raina (@ImRaina) May 14, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App