IPL 2018: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, दूसरा नाम तो चौंकाने वाला है

आईपीएल 2018 का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच 7 अप्रैल को खेला जाएगा। आईपीएल का ये 11वां सीजन 7 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाना है।
51 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2018 में 12 मैच शाम 4 बजे से जबकि 48 मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। आईपीएल के अबतक 10 सीजन खेले जा चुके हैं आइये जानते हैं कौन है वो टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: राजस्थान को लगा एक और झटका, भारत रवाना होने से पहले ही खोया इस दिग्गज खिलाड़ी का पासपोर्ट
1 सुरेश रैना : चेन्नई सुपर किंग्स से आठ सीजन और गुजरात लायंस से दो सीजन खेल चुके सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक 161 मैच खेलते हुए 4540 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। रैना ने 139.27 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 173 छक्कों और 401 चौकों के साथ एक शतक और 31 अर्धशतक भी लगाया है। रैना का टॉप स्कोर नाबाद 100 रन रहा है।
2. विराट कोहली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 159 मैचों में 129.83 के स्ट्राइक रेट से 4418 रन बनाकर दुसरे नंबर पर है। कोहली आईपीएल में 157 छक्कों के साथ 4 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं। विराट कोहली दसों सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले हैं। उनका टॉप स्कोर 113 रन रहा है।
3. रोहित शर्मा : डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल चुके रोहित शर्मा 159 मैचों में 131.16 की स्ट्राइक रेट से 4207 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने आईपीएल में 168 छक्के और 339 चौकों के साथ एक शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके है।
4. गौतम गंभीर : कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके गौतम गंभीर 148 मैचों में 124.96 के सट्राइक रेट से 4132 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।गंभीर ने आईपीएल में 55 छक्के और 476 चौकों के साथ 35 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रहा है।
5. डेविड वॉर्नर : बॉल टेम्परिंग विवाद में बैन के बाद इस सीजन आईपीएल से बाहर चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने 114 मैचों में 142.87 की स्ट्राइक रेट से 4014 रन बनाकर पांचवें नंबर पर है।
वॉर्नर इस लिस्ट में अकेले विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वॉर्नर आईपीएल में 58 छक्के और 389 चौकों के साथ 3 शतक और 35 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App