IPL 2018: अरे ये क्या पहले 6 ओवर में ही हार गई थी RCB, पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

IPL 2018: अरे ये क्या पहले 6 ओवर में ही हार गई थी RCB, पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात गेंद शेष रहते छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा कि सुनील नारायण के आक्रामक अर्धशतक ने उनकी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में जीत से वंचित कर दिया। नारायण ने 19 गेंद में 50 रन बनाकर केकेआर को जीत दिलाई।

मनदीप ने कहा- निश्चित तौर पर टर्निंग प्वाइंट नारायण की पारी थी। पहले छह ओवर में इस तरह की शुरूआत मिलने के बाद मैच 50 प्रतिशत कब्जे में आ जाता है। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के लिए करने को कुछ नहीं बचता। 18 गेंद में 37 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा- हम 10-15 रन पीछे रह गए।

इसे भी पढ़े: IPL 2018: विवादों को पीछे छोड़ IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों के दम पर हैदराबाद को रौंदने उतरेगी राजस्थान

हमारा लक्ष्य 175-180 रन था। हम यदि उतने रन बना लेते तो बेहतर दबाव बना सकते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में टीम कमजोर पड़ गई। उन्होंने कहा- हमारे पास गेंदबाजी के पांच विकल्प थे। शायद टीम प्रबंधन पवन नेगी के नाम पर विचार करेगी। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि मैच का फैसला पहले छह ओवर में ही हो गया था वरना हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं था।

एबी डिविलियर्स और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लगातार दो गेंदों पर आउट करने वाले अनियमित स्पिनर नीतिश राणा ने कहा- मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। मुझे अच्छी पकड़ मिल रही थी। बस सटीक गेंदबाजी की जरूरत थी। मैने खुद पर भरोसा रखकर दो बड़े विकेट लिए।

इसे भी पढ़े: IPL 2018: आज राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगा कड़ा मुकाबला, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

बता दें कि आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नारायण की 19 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की।

( भाषा )

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story