IPL 2018: आज होगी SRH और RCB में जबरदस्त भिडंत, जाने कौन किस पर पड़ेगा भारी, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
आज आईपीएल में 39वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा, इसके साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है।

आज आईपीएल में 39वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा, इसके साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है।
हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो इस लीग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही उनकी टीम को गेंदबाजों ने भी घातक गेंदबाजी की है और दूसरी तरफ बेंगलुरु की टीम ने इस बार काफी खराब प्रदर्शन किया है, अब तक ना गेंदबाजों कुछ खास किया और ना ही बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
ये भी पढ़े: IPL 2018: राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिलाई जीत, नाकआउट का दावा मजबूत
हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी
अगर हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करे तो अब तक के मैचों में कोई भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और किसी भी मैच में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए है। मगर हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, इसके साथ ही अपनी टीम को कम स्कोर वाले मैच भी जीताए है।
वहीं हैदराबाद के पास सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी जैसे गेंदबाज है और इसके अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और युसूफ पठान जैसे ऑलराउंडर भी हैं।
29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए है। जब राजस्थान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों ने 140 पर ही रोक दिया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दम पर खड़ी है, अगर अभी तक के मैचों को देखा जाए तो एेसा ही लगता है कि जितने भी मैच बेंगलुरु की टीम ने मैच जीते है, उन मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना अहम योगदान दिया है।
वहीं गेंदबाजी की बात करे तो इस टीम के गेंदबाज अपनी फॉर्म जारी रखे हुए है और वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी में ब्रेंडन मैक्कुलम, मनदीप सिंह और मनन वोहरा पूरी तरह से विफल रहे हैं। इस टीम की स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर शानदार गेंदबाजी की है, वहीं उमेश यादव भी अपनी फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहे है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App