IPL 2018 RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ विराट सेना की जीत है पक्की, जानिए कैसे

IPL 2018 RCB vs RR: राजस्थान के खिलाफ विराट सेना की जीत है पक्की, जानिए कैसे
X
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल सीजन 11 के मुकाबले में आज जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल सीजन 11 के मुकाबले में आज जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगी। दो मैचों में एक-एक जीत के साथ दो-दो अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में पांचवें और राजस्थान छठे स्थान पर है।

बैंगलोर और राजस्थान क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गयी थीं। आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ए बी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी। वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला था।

इसे भी पढ़े: IPL 2018: कप्तान विलियमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत SRH ने KKR को 5 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले डी विलियर्स और 45 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक फिर वहीँ प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। दो मैचों में अब तक 52 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगे। गेंदबाजी में अब तक अच्छा करते दिखे क्रिस वोक्स बल्लेबाजी में अब तक कारगर साबित नहीं हुए हैं।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की ओर से पिछले मैच में 40 गेंदों पर 45 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे और 22 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले संजू सैमसन अपना प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे। इस सीजन में रहाणे अब तक 58 और सैमसन 86 रन बना चुके हैं। बिग बैश स्टार डार्सी शॉर्ट दो मैचों में केवल 10 रन ही बना पाए हैं, उससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इसे भी पढ़े: Commonwealth Games 2018: सिंधु को हराकर साइना ने मारी बाजी, जीता एक और गोल्ड, भारत को मिले 26 गोल्ड मेडल

इस बार आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स अबतक सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन राजस्थान उनसे एक बड़ी पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आने की उम्मीद करेगा। वह दो मैचों में महज 21 रन ही बना पाए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story