IPL 2018: मैच से पहले दुपट्टे से मुंह ढंककर चोरी छिपे मंदिर पहुंची प्रिटी जिंटा, VIDEO हुआ वायरल
आईपीएल सीजन 11 में रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला जाना हैं। लेकिन मैच से पहले पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

आईपीएल सीजन 11 में रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला जाना हैं। लेकिन मैच से पहले पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल प्रिटी जिंटा काफी गुपचुप तरीके से अपनी टीम की जीत की दूआ के लिए इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची थी। प्रीति सूट पहनकर पूजा करने पहुंची थी पहचान छुपाने के लिए प्रीति जिंटा ने अपना चेहरा दुपट्टे से ढ़क रखा था।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: मुंबई की अग्नि परीक्षा, KKR के इस आक्रमक बल्लेबाज की टीम में हो सकती है वापसी
हालांकि फिर भी कुछ लोगों नजर उसपर पड़ ही गई। प्रीति का यह वीडियों मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था जिसको मंदिर के पुजारी ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर दिया।
बता दें कि पंजाब हमेशा से अच्छी टीम होने के बाद भी अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन शानदार चल रहा है। पंजाब 8 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App