IPL 2018: प्लेऑफ की होड़ में ये टीमें सबसे आगे, मगर दिल्ली-RCB बिगाड़ सकती है खेल, जानिए कैसे
आईपीएल सीजन-11 में अब तक 41 मुकाबले यानि लगभग आधा से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है। अब टीमों में प्लेऑफ की जंग शुरू हो गई है। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली और आरसीबी कई टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।

आईपीएल सीजन-11 में अब तक 41 मुकाबले यानि लगभग आधा से ज्यादा सफर खत्म हो चुका है। अब टीमों में प्लेऑफ की जंग शुरू हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद 10 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
किंग्स इलेवन पंजाब 10 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। ऐसे में लगभग इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय है, चौथे टीम के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग है।
इसे भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2011 का खिताब दिलाने वाले टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी अभी कहां हैं, बस एक क्लिक में जानिए
दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे नीचे यानि 8वें नंबर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7वें नंबर है जो लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि दिल्ली और आरसीबी मुंबई, केकेआर और राजस्थान का खेल बिगाड़ सकता है, आइए एक नजर डालते हैं कैसे ये हो सकता है।
मुंबई इंडियंस: मुंबई 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। मुंबई को अगला मैच राजस्थान और दिल्ली से खेलना हैं। ऐसे में दोनों में से किसी भी टीम से हारने के बाद मुंबई का सफर खत्म हो सकता है।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: इन 2 दिग्गज क्रिकेटर्स के संन्यास की खबर ने भारतीय क्रिकेट में मचा दी है खलबली
कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता 11 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। केकेआर को अपना अगला मैच पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद से खेलना है। अगर राजस्थान केकेआर को हरा देती है तो वह खुद प्लेऑफ का दावेदार हो जाएगा और केकेआर का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान 10 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6ठे नंबर पर है। राजस्थान को अपना अगला मैच चेन्नई, मुंबई, केकेआर और आरसीबी से खेलना है। सातवें पायदान पर मौजूद आरसीबी की प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी की आरसीबी राजस्थान का खेल बिगाड़ सकता है वहीं अगर मुंबई जीत गई तो वो खुद प्लेऑफ का दावेदार हो जाएगा।
After @mipaltan emphatic win over #KKR, take a look at the points table after Match 41 of #VIVOIPL pic.twitter.com/8SVb3vaTwL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App