IPL 2018: मुंबई के बल्लेबाजों और हैदराबाद के गेंदबाजों में आज होगा जबरदस्त मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

मुंबई इंडियंस आज आईपीएल सीजन 11 के मुकाबले में उतरेगी तो उसके सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती रहेगी।
सनराइजर्स ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया है जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना पड़ा था। आइये जानते हैं आज के मैच में किसका पलड़ा रहेगा भारी।
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद के नये कप्तान केन विलियमसन के लिए जीत से शुरूआत करना सुखद अनुभव रहा। आईपीएल के सीजन 11 में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही खतरनाक है। उसके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा सीम और स्विंग गेंदबाज है।
जबकि बिली स्टानलेक और सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा राशिद खान और शाकिब अल हसन जैसे बेहतरीन स्पिनर है। पिछले मैच में शिखर धवन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अपने इरादे जता दिए हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: जब तेज हो गयी थी धौनी की दिल की धड़कनें, पढ़िए फिर कैसे संभला
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास भी भी स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और आम तौर पर लीग के शुरूआत में उनका खराब प्रदर्शन का ही इतिहास रहा है। कप्तान रोहित शर्मा, एविन लुईस और कीरोन पोलार्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों से मुंबई को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं पहले मैच में आईपीएल में डेब्यू मैच खेल रहे युवा लेग स्पिनर मयंक मकरंद का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने अंबाती रायुडू और एम एस धोनी का अहम विकेट झटका था।
हालांकि पिछले मैच में मुंबई की चिंता गेंदबाजी की रही है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजूर रहमान और मिशेल मैक्लीनागन नाकाम रहे थे। हार्दिक पंड्या चोटिल है आज उनका ना खेलना टीम की चिंता बढ़ा सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App