IPL 2018: मयंक और मनोज ने मिलकर लपका सबसे हैरतअंगेज कैच, क्रिस गेल ने पकड़ा सनसनीखेज कैच, देखें VIDEO
रविवार को आईपीएल सीजन 11 के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक अविश्वसनीय और एक सनसनीखेज कैच देखने को मिला।

रविवार को आईपीएल सीजन 11 के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। हालांकि इस मैच में दो अविश्वसनीय कैच देखने को मिले।
जिसके पकड़ने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन इन खिलाड़ियों ने उसे कर दिखाया। एक कैच क्रिस गेल ने अजिंक्य रहाणे का पकड़ा जबकि दूसरा सबसे सनसनीखेज कैच मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने मिलकर लपका।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: इस खिलाड़ी के घर कोहली एंड कंपनी ने जमीन पर बैठकर उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ, देखें VIDEO
मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी के कैच ने सबको हैरान कर दिया
इस मैच में राजस्थान की पारी के दौरान 13वां ओवर मुजीब उर रहमान फेंक रहे रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन स्टोक्स ने लगभग छक्का मार ही दिया था तभी तेजी से बाउंड्री से बाहर जा रही बॉल को मयंक अग्रवाल ने उछल कर कैच पकड़ा लेकिन वो अपना बैलेंस नहीं रख सके।
बैलेंस खोने से पहले उन्होंने गेंद को मनोज तिवारी की ओर उछाल दिया जिसके बाद मनोज ने कैच लपक लिया। मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी के इस कैच को देखकर बल्लेबाज बेन स्टोक्स ही नहीं बल्कि पंजाब टीम के खिलाड़ियों और दर्शकों को भी एकपल विश्वास ही नहीं हुआ कि ये कैच पकड़ लिया गया है।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: छक्का मारने के चक्कर में ये क्या कर बैठे हार्दिक पंड्या, VIDEO देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे
क्रिस गेल का सनसनीखेज कैच
इस मैच में राजस्थान की पारी के दौरान चौथा ओवर अक्षर पटेल फेंक रहे रहे थे। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक शॉट खेला। बॉल हवा में उछलकर बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे क्रिस गेल के पास गई।
Gayle goes full stretch. GONE! https://t.co/3TIqTRxjA6 via @ipl
— Gaurav Pandey (@igauravpandey) May 7, 2018
किसी को उम्मीद नहीं थी कि गेल इस कैच को पकड़ लेंगे लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर बॉल को जमीन को छूने से पहले ही पकड़ लिया। मैदानी अंपायर को भी इस कैच पर विश्वास नहीं हुआ उन्होंने थर्ड अंपायर की ओर इशारा कर दिया। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि गेल ने सही कैच पकड़ा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App