IPL 2018: मैदान पर दिखा अनोखा नजारा, राहुल-हार्दिक ने पहन ली एक-दूसरे की जर्सी, देखें VIDEO
बुधवार को आईपीएल सीजन 11 के एक बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को भी जीवित रखा।

बुधवार को आईपीएल सीजन 11 के एक बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को भी जीवित रखा।
पंजाब भले ही हार गई लेकिन उनके टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 60 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेलकर सबको अपना दीवाना बना लिया।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: राहुल की शानदार पारी बेकार, मुंबई ने पंजाब को 3 रन से हराया
मैच खत्म होने के बाद पंजाब के बल्लेबाज राहुल और मुंबई के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने मिलकर कुछ ऐसा किया कि क्रिकेट में ये पल हमेशा के लिए यादगार हो गया। दरअसल मैच के बाद राहुल और हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री के पास खड़े होकर अपनी जर्सी एक-दूसरे को पहना दी।
राहुल ने पंजाब की जगह मुंबई इंडियन्स की टीशर्ट पहन ली जबकि हार्दिक पंड्या ने मुंबई की जगह पंजाब की टीशर्ट पहने नजर आए। जर्सी बदलने पर लोकेश राहुल ने कहा कि ऐसा फुटबॉल में काफी होता है। हार्दिक और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं, मुझे जर्सी कलेक्ट करना पसंद है, इसी वजह से मुझे लगा कि क्रिकेट में भी ये ट्रेंड लाना चाहिए।
A post shared by IPL (@iplt20) on
बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 186रन बनाए, इसके जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से लोकेश राहुल ने 94 और आरोन फिंच ने 46 रन बनाए जबकि मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों में 51 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App