IPL 2018: 7.50 करोड़ के इस खिलाड़ी ने बना दिया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे
शनिवार को आईपीएल सीजन 11 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 रनों से हरा कर प्लेऑफ की उम्मीदें भी जीवित रखी। इस मैच में राजस्थान की ओर से ओपनिंग करने आए जोफ्रा आर्चर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे।

शनिवार को आईपीएल सीजन 11 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 रनों से हरा कर प्लेऑफ की उम्मीदें भी जीवित रखी। इस मैच में राजस्थान की ओर से ओपनिंग करने आए जोफ्रा आर्चर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे।
इस मैच में ओपनिंग करते हुए आर्चर आरसीबी के गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों शून्य पर ही कैच आउट हो गए। शून्य पर आउट होते ही आर्चर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल आइपीएल में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले आर्चर राजस्थान के पहले बल्लेबाज बन गए।
आरसीबी से पहले आर्चर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले दोनों मैचों में भी शून्य पर आउट हुए थे। बता दें कि अपना पहला आइपीएल खेल रहे जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इन खिलाड़ियों ने भी बनाया है ये रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर से पहले तीन और बल्लेबाज भी अपने डेब्यू सीजन में तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। कोच्चि टस्कर्स की ओर से खेलते हुए आर. विंसेंट गौमेज 2011 में तीन बार शून्य पर आउट हुए थे। बैंगलोर की ओर से खेलते हुए रवि रामपॉल 2013 में और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 2017 में कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
डेब्यू IPL में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
जोफ्रा आर्चर राजस्थान 2018
आर. विंसेंट गौमेज कोच्चि टस्कर्स 2011
रवि रामपॉल आरसीबी 2013
कॉलिन डी ग्रैंडहोम केकेआर 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App