IPL 2018: स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े ये दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के नाम की आज आधिकारिक घोषणा की।
गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया जिसके कारण वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई ने बताया- इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पंजीकृत और उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल (आरएपीपी) सूची से 50 लाख रुपये में चुना गया।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: इस वजह से होगी IPL ओपनिंग सेरेमनी की चमक फीकी, ये स्टार बिखेरेंगे जलवा
हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पदार्पण करने वाले 26 साल के क्लासेन अपने दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद उन्होंने 20 ओवर के प्रारूप में भी पदार्पण किया। अब तक वह चार एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके है।
(भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App