IPL 2018: IPL की नई ''सनसनी'' अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में ठोक डाले 46 रन, कोहली से हो रही है तुलना, जानिए ये FACTS
आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के 17 साल के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ 19 गेंदों में 46 रन ठोक कर सबको अपना दीवाना बना लिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 May 2018 3:48 PM GMT
आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कई युवा बल्लेबाजों से अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। शनिवार को आरसीबी के खिलाफ इस टीम की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 17 साल के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से सबको अपना दीवाना बना लिया।
अभिषेक ने 19 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 46 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान अभिषेक ने दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी के एक ओवर में दो छक्के सहित 22 रन जड़ डाले। अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य अभिषेक दिल्ली की ओर से खेलने वाले पृथ्वी शॉ और मंजोत कालरा के अलावा तीसरे खिलाड़ी हैं।
अभिषेक शर्मा का सफर और क्रिकेट करियर
4 सितंबर 2000 को अभिषेक का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था। अभिषेक अंडर-19 में पंजाब की ओर से डेब्यू करते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शतक लगाकर पहली बार सुर्खियों में आए थे।
इस सीजन आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख रुपये में अपने टीम के साथ जोड़ा था। न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में अभिषेक ने गेंदबाजी में 3.91 की इकोनॉमी से 6 विकेट भी झटके थे।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: KKR ने पंजाब को 31 रनों से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा, कार्तिक-नारायण का अर्धशतक
अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने 1200 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने 57 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। अभिषेक के पिता राज कुमार भारत की ओर से अंडर-15, 19 और 22 मैच खेल चुके हैं। हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने ये मौका छोड़कर दुबई चले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story