IPL 2018: शिखर और विलियमसन ने सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचाया, दिल्ली रेस से बाहर
आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले रिषभ पंत के नाबाद 128 रन की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाए

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन के बीच 176 रन की साझेदारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने रिषभ पंत के शतक को बेनूर करते हुए आज नौ विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल प्लेआफ में जगह बना ली और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये दरवाजे बंद कर दिये।
आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले रिषभ पंत के नाबाद 128 रन की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाये।
जवाब में पहला विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद धवन और विलियमसन ने संयम के साथ उम्दा पारियां खेलते हुए 102 गेंद में 176 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को सात गेंद बाकी रहते जीत दिलाई।
Captain Kane finishes off with a boundary.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2018
A massive victory for the @SunRisers as they chase down a target of 188 runs in Delhi.#DDvSRH pic.twitter.com/IcawEYm83s
धवन ने 50 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 92 बनाये जबकि विलियमसन ने 83 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। सनराइजर्स ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया जो चौदह रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
इसके बाद धवन और विलियमसन ने दस ओवर में टीम को 91 रन तक पहुंचाया। दोनों ने ढीली गेंदों को नसीहत देने में कोई चूक नहीं की और कोई जोखिम लिये बिना कठिन लक्ष्य को आसान बना दिया।
-
Match 42. It's all over! Sunrisers Hyderabad won by 9 wickets https://t.co/UJDMmSGvH6 #DDvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2018
अब तक अपने गेंदबाजों के दम पर जीतती आ रही सनराइजर्स ने पहली बार बल्लेबाजी के जौहर दिखाकर खुद को खिताब का प्रबल दावेदार बना लिया। अब 11 मैचों में 18 अंक लेकर वह शीर्ष पर है जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में सिर्फ छह अंक हासिल करके आठवें और आखिरी स्थान पर है।
अब आखिरी तीनों मैच उसके लिये औपचारिकता मात्र ही रहेंगे। इससे पहले पंत ने 63 गेंद में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाये जो इस सत्र में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
Like a boss, the #SRH are sitting atop the #VIVOIPL Points Table after Match 42 😎😎 pic.twitter.com/eL6RsdRCnr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2018
उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर सिद्धार्थ कौल को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। ब्रेंडन मैकुलम के 158 रन के बाद यह आईपीएल का अब तक का दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे सनराइजर्स के सारे गेंदबाजों की आज पंत ने जमकर बखिया उधेड़ी। भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे पंत ने आज र्मैदान के चारों ओर जमकर शाटस खेले।
भुवनेश्वर ने चार ओवर में 51 और सिद्धार्थ कौल ने 48 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिली। भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में पंत ने तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन ले डाले।
इसे भी पढ़ें- IPL 2018: KKR की हार पर शर्मिंदा हुए शाहरुख खान, फैंस से मांगी माफी, पढ़िए क्या बोले 'बादशाह'
इस शतकीय पारी के बावजूद रनों के बीच खराब दौड़ के कारण दो बार उन्होंने अपनी टीम को परेशानी में डाला। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर उनके साथ रन लेने के लिये तालमेल के अभाव में रन आउट हुए जब स्कोर आठ ओवर में 43 रन था।
इसके बाद विकेट पर जमते दिख रहे हर्षल पटेल 14 वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। पटेल ने 17 गेंद में 24 रन बनाये जिसमें दो छक्के शामिल थे। पंत पिछले पांच मैचों में चौथी बार किसी रन आउट में शामिल रहे हैं।
दस में से सात मैच हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही और बांग्लादेशी हरफनमौला स्पिनर शाकिब अल हसन ने चौथे ओवर में लगातार दो गेंदों पर झटके दिये।
पहले पांचवीं गेंद पर पृथ्वी साव को उन्होंने कवर्स में शिखर धवन के हाथों लपकवाया। शानदार फार्म में चल रहे साव नौ रन ही बना सके। इसके बाद अगली गेंद पर जासन रे (11) ने विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी को कैच थमाया जो रिधिमान साहा के चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2018: प्लेऑफ की होड़ में ये टीमें सबसे आगे, मगर दिल्ली-RCB बिगाड़ सकती है खेल, जानिए कैसे
दिल्ली के दो विकेट चौथे ओवर में 21 रन पर गिर चुके थे। शाकिब सातवें ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक पर थे लेकिन पंत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। छठे ओवर में पंत ने सिद्धार्थ कौल को तीन चौके जड़कर रनगति को आगे बढाया।
दिल्ली के बल्लेबाज इतना धीमा खेल रहे थे कि पहले दस ओवर में सिर्फ 52 रन बने और पारी का पहला छक्का 11 वें ओवर में हर्षल पटेल ने लगाया। हर्षल और पंत ने चौथे विकेट के लिये 55 रन जोड़े जबकि पांचवें विकेट के लिये ग्लेन मैक्सवेल के साथ 31 गेंद में 63 रन जोड़े।
दोनों ने पहली बार सनराइजर्स के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया और भुवनेश्वर ने 18वें ओवर में 18 रन दे डाले। दिल्ली ने आखिरी दस ओवर में 135 रन बनाये। आखिरी चार ओवरों में पंत ने 18 गेंद खेली और 59 रन बनाये।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App