IPL 2018 Final: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में होगा महामुकाबला
आईपीएल 11 के फाइनल का महामुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल सीजन-11 का फाइनल का महामुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां पहले सेमीफाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में एंट्री की थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे सेमीफाइनल में केकेआर को हराकर खिताबी जंग के लिए अपनी उम्मीद को जिंदा रखा।
11 सीजन में से यह छठा मौका है, जब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहीं दो टीमों के बीच खेला जाएगा।
* दोनों टीमों के टॉप फाइव प्रदर्शन
* चेन्नई-
खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट रन
एमएस धोनी 15 75.83 150.66 455
अंबाति रायुडु 15 41.85 153.00 586
फाफ डू प्लेसी 05 38.00 128.81 152
-शार्दुल ठाकुर ने 9.16 के इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट चटकाए हैं
-ब्रावो ने अब तक खेले कुल 15 मैचों में 9.83 की औसत से 15 विकेट झटके हैं
* हैदराबाद-
खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट रन
केन विलियमसन 16 52.92 143.33 688
शिखर धवन 15 39.25 139.34 471
राशिद खान ने कुल 16 मैचों में 6.78 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाए हैं
सिद्धार्थ कौल ने 16 मैचों में 8.00 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं
शकिब अल हसन ने 14 विकेट लिए हैं, वह 118 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 216 रन भी बनाए हैं
* छह बार टॉप दो टीमों में फाइनल
वर्ष टीमें
2011 बेंगलुरु/चेन्नई
2013 चेन्नई/मुंबई
2014 पंजाब/कोलकाता
2015 चेन्नई/मुंबई
2017 मुंबई/पुणे
2018 हैदराबाद/चेन्नई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App