IPL 2018: CSK ने किया सचिन तेंदुलकर का अपमान, भड़के फैंस ने सुना दिया ये फरमान
आईपीएल सीजन 11 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले चेन्नई की टीम को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।

आईपीएल सीजन 11 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले चेन्नई की टीम को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।
आखिर हो भी क्यों न क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का कोई अपमान करें और फैन्स चुप रह जाए ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर एक साथ दिखाई दें रहे हैं।
इसे भी पढ़े: इस क्रिकेटर की बहन के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, बॉलीवुड में हुई एंट्री तो हो जाएगी सबकी छुट्टी
Ramesh and Suresh 😍#whistlepodu pic.twitter.com/MIPjSmb88g
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 29, 2018
इस फोटो का एक कैप्शन लिखा हुआ है जिसकी वजह से फैन्स सीएसके को काफी बुरा भला कह रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में सचिन और सुरेश रैना को रमेश और सुरेश लिखा गया है।
बता दें कि सचिन के पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है जिसकी वजह से सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है।दरअसल इसी ट्विट की वजह से सचिन के फैन्स नाराज हो गए और ट्विटर पर जमकर सीएसके को कोस रहे हैं।
कुछ फैन्स ने तो यहां तक कह दिया कि सीएसके को हमेशा के लिए आईपीएल से बैन कर देना चाहिए। नीचे पढ़िए इस ट्विट के बाद सचिन के फैंस ने सीएसके को क्या-क्या कमेंट करते हुए ट्रोल किया हैं।
Life ban for this post
— mouryasasank (@mouryasasank) May 2, 2018
Shame on the admin! You represent one of the most followed teams, your such actions affect the team's reputation. #shame
— Niraj Bhade (@niraj_099) May 1, 2018
This is so unprofessional.. delete this post.
— Paresh Dabir (@pd_247) May 2, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App