IPL 2018 : RCB के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज को जमकर धुना, बन गया IPL इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
गुरुवार को आईपीएल सीजन 11 के एक रोचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की इतनी धुनाई कि उनके एक गेंदबाज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।

गुरुवार को आईपीएल सीजन 11 के एक रोचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। आरसीबी ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वो 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी।
इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की इतनी धुनाई कि उनके गेंदबाज बासिल थंपी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। आईपीएल इतिहास में थंपी एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 4 ओवरों में 70 रन लुटा दिए।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: हवा में उड़ कर डिविलियर्स ने लपका जादुई कैच, विराट ने कहा- स्पाइडर मैन, देखें VIDEO
इस दौरान आरसीबी के बल्लेबाजों ने उनकी बॉल पर 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के ही गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बनाया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2013 में 4 ओवरों में 66 रन दिए थे।
आईपीएल के 5 सबसे महंगे गेंदबाज
70 रन (बासिल थंपी), ओवर- 4, खिलाफ आरसीबी 2018
66 रन (ईशांत शर्मा), ओवर- 4, खिलाफ सीएसके 2013
65 रन (उमेश यादव), ओवर- 4, खिलाफ आरसीबी 2013
65 रन (संदीप शर्मा), ओवर- 4, खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद 2014
63 रन (अशोक डिंडा), ओवर- 4, खिलाफ मुंबई इंडियन्स 2013
इसे भी पढ़े: तो अब क्रिकेट में नहीं होगा टॉस, ICC लेगी बड़ा फैसला, बिना टॉस उछाले खेला जाएगा मैच!
बासिल थंपी ने टी-20 क्रिकेट में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड श्रीनाथ अरविंद ने बनाया था। चैंपियंस लीग 2011 में आरसीबी के गेंदबाज अरविंद ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवरों में 69 रन खर्च किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App