IPL 2018: अनुष्का शर्मा के इस ट्वीट पर बदल गई RCB की किस्मत, कोहली ने दिया ''शरारती'' जवाब
सोमवार को आईपीएल सीजन 11 के 48वें मुकाबले में रॅायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें भी जीवित रखी है।

सोमवार को आईपीएल सीजन 11 के 48वें मुकाबले में रॅायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें भी जीवित रखी है। दरअसल मैच से पहले कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने टी शर्ट पहने हुए ट्विटर पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसपर विराट कोहली लिखा हुआ है।
फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- कम ऑन ब्वॉयज'। पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत के बाद कोहली ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, 'यस माय लव, हम आज पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: प्लेऑफ की जंग हो चुकी है तेज, बस एक क्लिक में जानिए इस सीजन कौन सी टीम है सबसे मजबूत
Come on boys❤️🏏🎈 pic.twitter.com/XZi8WnkoMH
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2018
Yes my love. Indeed we arrived today 😃❤
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2018
बता दें कि आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 88 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। आरसीबी की ओर से उमेश ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लेकर पंजाब की कमर ही तोड़ दी।
89 रनों के आसान से लक्ष्य को आरसीबी ने सिर्फ 8.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। आरसीबी की ओर से कप्तान कोहली ने नाबाद 48 रन और पार्थिव पटेल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App